देहरादून(आरएनएस)। बद्रीपुर में प्लाट दिलाने का झांसा देकर चालीस लाख रुपये ठग लिए गए। मामले में नेहरू कॉलोनी थाना पुलिस ने दो आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। रणजीत सिंह असवाल निवासी निवासी सेक्टर एक, डिफेंस कॉलोनी ने नेहरू कॉलोनी थाने में तहरीर दी। जिस पर प्रदीप सकलानी निवासी पुजारगांव टिहरी और मनमोहन शर्मा निवासी शिवा एंक्लेव, जीएमएस रोड के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। रणजीत सिंह असवाल के अनुसार उन्हें भवन निर्माण और अपने रिश्तेदारों के लिए जमीन की आवश्यकता थी। परिचित विनय पंवार ने उन्हें प्रदीप सकलानी से मिलवाया। प्रदीप ने बद्रीपुर में एक आवासीय जमीन दिखाते हुए कहा कि वह उक्त जमीन के विक्रय के लिए अधिकृत हैं। बताया कि जमीन की जमीन के मूल मालिक मनमोहन शर्मा से हैं। जिनसे विक्रम अनुबंध दिखाया। इस पर रणजीत ने विश्वास जताते हुए टोकन मनी के रूप में ₹1 लाख और बाद में ₹48 लाख नगद और ₹1 लाख बैंक के माध्यम से कुल ₹50 लाख का भुगतान कर दिया। इसके बाद आरोपी पक्ष ने रजिस्ट्री नहीं की। तब पीड़ित को पता लगा कि फर्जी अनुबंध पत्र के जरिए उन्हें धोखा दिया गया। इसके बाद आरोपी पक्ष ने दस लाख रुपये वापस किए। शेष रकम वापस नहीं की गई। एसओ नेहरू कॉलोनी मोहन सिंह ने बताया कि मामले में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।
Recent Comments