नई दिल्ली : देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) के खिलाफ बड़े पैमाने पर टीकाकरण (Vaccination) का अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान की शुरुआत 16 जनवरी से हुई थी। स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव राजेश भूषण (Rajesh Bhushan) ने बताया कि पिछले 4 दिनों में 4,54,049 लोगों को कोरोना का टीका लग चुका है। इसमें से रविवार को टीकाकरण अभियान नहीं हुआ था। प्रतिदिन मृत्यु दर 140 से भी कम है।
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बताया गया कि महाराष्ट्र (Maharashtra) और केरल (Kerala) ऐसे राज्य हैं जहां एक्टिव मामलों की संख्या 50 हजार से ऊपर है। उन्होंने कहा कि गोवा, हिमाचल और उत्तर प्रदेश सिर्फ हफ्ते में 2 दिन टीका लगा रहे हैं। दिनों की संख्या बढ़ाने के लिए कहा गया है।
ट्विटर पे भी ये खबर ट्रेंड कर रही है !
4,54,049 people have been vaccinated till now. Active cases around 2 lakhs after seven months and the number is declining. Daily number of deaths less than 140 after eight months: Health Ministry on #COVID19 pic.twitter.com/wuiuPpLrj5
— ANI (@ANI) January 19, 2021
कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) को लेकर इस वक्त लोगों में भ्रम है और उसके संभावित साइड इफेक्ट को लेकर चिंता है। स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव राजेश भूषण ने कहा कि 0.18 फीसदी साइड इफ़ेक्ट आया है जो दुनिया मे सबसे कम है। 0.002 फीसदी लोग ही टीका देने के बाद अस्पताल में भर्ती हुए। लक्षदीप में सबसे ज्यादा 89 फीसदी टीका लगा।
Only the states of Kerala and Maharashtra with more than 50,000 active cases: Health Ministry#COVID19 https://t.co/80fIDLLBSm pic.twitter.com/UiHPrif1kP
— ANI (@ANI) January 19, 2021
Recent Comments