Monday, January 27, 2025
HomeTrending Now38वें राष्ट्रीय खेलों का 28 को उद्घाटन, पीएम मोदी पहुंचेंगे दून, जमीन...

38वें राष्ट्रीय खेलों का 28 को उद्घाटन, पीएम मोदी पहुंचेंगे दून, जमीन से लेकर आसमां तक कड़ी सुरक्षा का घेरा

देहरादून, प्रदेश में 28 जनवरी से 14 फरवरी 2025 तक आयोजित होने वाले 38वें राष्ट्रीय खेलों के उद्घाटन को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दून पहुँच रहे हैं, प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार प्रधानमंत्री की सुरक्षा को लेकर रायपुर स्टेडियम कार्यक्रम स्थल से लेकर आसपास 2 किलोमीटर के दायरे कड़ी सुरक्षा के दृष्टिगत अस्थाई रूप से रेड जोन घोषित किया गया है, इतना ही नहीं इस पूरे क्षेत्र के हवाई दायरे को जो फ्लाइंग जोन भी घोषित किया गया. वीवीआईपी भ्रमण और उद्घाटन कार्यक्रम को लेकर जमी से लेकर आसमा तक पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था बनाई गई हैं, इसके अतिरिक्त वीवीआईपी आवागमन की दृष्टिगत देहरादून के एयरपोर्ट थानो रोड़ (रायपुर) प्रातः समय 07:00 बजे से रात्रि 24:00 बजे तक मालदेवता/रानीपोखरी/थानों/जौलीग्राण्ट/06 नम्बर पुलिया/लाडपुर तिराहा/कारगी चैक/नया गांव/ट्रांसपोर्ट नगर/लालतपड्ड से समस्त प्रकार के भारी वाहनों का प्रवेश पूर्णतः रूप से वर्जित रहेगा l

 

वीवीआईपी भ्रमण कार्यक्रम के दृष्टिगत रूट एवं डार्यवट प्लान निम्नवत रहेगा :

1- 28.01.2025 को समय 12:00 बजे के बाद जोलीग्राण्ट एयरपोर्ट से किसी भी प्रकार की टैक्सी / मैक्सी कैब को एयरपोर्ट तिराहा से थानों रोड की और नही आने दिया जायेगा,उक्त मार्ग पर केवल इवेन्ट में आने वाले और स्थानीय जनता को पहचान पत्र के आधार पर आने दिया जायेगा l
2- प्रातः समय 07:00 बजे से रात्रि 24:00 बजे तक मालदेवता/रानीपोखरी/थानों/जौलीग्राण्ट/06 नम्बर पुलिया/लाडपुर तिराहा/कारगी चैक/नया गांव/ट्रांसपोर्ट नगर/लालतपड्ड से समस्त प्रकार के भारी वाहनों का प्रवेश पूर्णतः वर्जित रहेगा l
3- लाडपुर तिराहा /06 नम्बर पुलिया बैरियर प्वांइट से 19:00बजे के बाद कोई ट्रैफिक महाराणा प्रताप चैक की और नही भेजा जायेगा l
4- समय 19:00 बजे से मालदेवता रोड से आने वाले ट्रैफिक को मालदेवता रोड बैरियर से कालागाँव की और डायवर्ट किया जायेगा l
5-समय 19:00 बजे के बाद महाराणा प्रताप चौक /स्टेडियम तिराहा थानो रोंड से सोडा सरोली की और कोई भी ट्रैफिक नहीं भेजा जायेगा l
6-समय 19:00 बजे से भोपालपानी अण्डरपास बैरियर से काई भी ट्रैफिक थानों / सोडा सरोली / क्रिकेट स्टेडियम की और नहीं आने दिया जायेगा l
7-समय 19:00बजे से सोडा सरोली से कोई भी ट्रैफिक क्रिकेट स्टेडियम/महाराणाप्रताप चौक की और नहीं आने दिया जायेगा l
8- 28.01.2025 को समय 18:00 बजे से रानीपोखरी /एसडीआरएफ तिराहा/भूमयां मन्दिर तिराहा से थानों रोड की और कोई भी ट्रैफिक नही आने दिया जायेगा l
9-समय 19:00 बजे से महाराणा प्रताप कालेज गेट नम्बर-2 से जोलीग्राण्ट एयरपोर्ट की ओर किसी भी प्रकार के वाहनों को नहीं भेजा जायेगा. इसी प्रकार थानों चौक से भी समय 19:00 बजे से किसी भी प्रकार के वाहनों को सोडा सरोली की और नही आने दिया जायेगा l
10-थानो रोड पर चलने वाली सिटी बस / मैजिक / विक्रम समय 13:00 बजे बाद जोगीवाला/06 नम्बर पुलिया/लाडपुर तिराहा से महाराणाप्रताप चैक की नहीं जाने दिया जायेगा l

11- समय 14:00 बजे बाद मालदेवता से महाराणा प्रताप चैक की और कोई भी वाहन नहीं आने दिये जायेंगे l

सुरक्षा की दृष्टिगत 2 किलोमीटर का दायर रेड जोन घोषित :

पुलिस प्रशासन के अनुसार वीवीआईपी भ्रमण कार्यक्रम के दौरान सम्पूर्ण कार्यक्रम स्थल व उसके आस-पास दो किलोमीटर का हवाई क्षेत्र को अस्थाई रेड जोन घोषित किया गया है. इस दौरान उक्त क्षेत्र में ड्रोन का संचालन पूर्ण रूप से प्रतिबन्धित रहेगा.इसके अतिरिक्त कार्यक्रम स्थल पर किसी भी व्यक्ति को पानी की बोतल/बैग/ज्वलनशील वस्तुएं/खाद्य पदार्थ ले जाने की अनुमति नही दी जायेगी, एसएसपी देहरादून द्वारा आमजन से अनुरोध है कि कार्यक्रम स्थल पर ऐसी कोई भी वस्तु अपने साथ लेकर न आये l

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments