Sunday, January 12, 2025
HomeStatesUttarakhandपौड़ी : जनपद में तीन दिन में आये 38 कोरोना संक्रमित, रविवार...

पौड़ी : जनपद में तीन दिन में आये 38 कोरोना संक्रमित, रविवार को 12 संक्रमित मिले

कोटद्वार, उत्तराखण्ड़ में कोरोना संक्रमण फिर से बढ़ने लगा है, पौड़ी जनफद में लगातार कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ती संख्या से प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है। दिन-प्रतिदिन जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है। वर्तमान में जिले में 79 एक्टिव केस है। आज सहित पिछले दिन दिन में जिले में 38 लोग कोरोना वायरस की चपेट में आये है। शुक्रवार को जनपद में 12 लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय परिसर में स्थापित वार रूम की रिपोर्ट के अनुसार सत्तीचौड़ कोटद्वार निवासी 50 वर्षीय पुरूष, मानपुर कोटद्वार निवासी 52 वर्षीय पुरूष, शिवपुर कोटद्वार निवासी 52 वर्षीय पुरूष, गुनेडी तल्ला ऋषिकेश निवासी 48 वर्षीय पुरूष, रिखणीखाल ब्लॉक निवासी 22 वर्षीय युवक, उत्तम नगर दिल्ली निवासी 65 वर्षीय वृद्धा, 40 वर्षीय पुरूष, कोट ब्लॉक निवासी 29 वर्षीय पुरूष, श्रीनगर निवासी 40 वर्षीय महिला, डांग श्रीनगर निवासी 21 वर्षीय युवक, कर्णप्रयाग चमोली निवासी 72 वर्षीय वृद्धा, खिर्सू ब्लॉक निवासी 22 वर्षीय युवती की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

पिछले दिनों स्वास्थ्य विभाग की टीम ने उक्त लोगों की कोरोना जांच के लिए सैंपल लिये थे। बेस अस्पताल श्रीकोट में कोरोना के पांच पॉजिटिव मरीज भर्ती है, जबकि राजकीय बेस अस्पताल कोटद्वार में 23 पॉजिटिव और 82 संदिग्ध मरीज भर्ती है। वहीं गीता भवन स्वर्गाश्रम ट्रस्ट में एक पॉजिटिव मरीज भर्ती है। जिले में अब तक 5119 लोगों कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके है। जिसमें से 4988 लोग ठीक हो चुके है। वर्तमान में पौड़ी ब्लॉक में 5, दुगड्डा ब्लॉक में 16, खिर्सू ब्लॉक में तीन और यमकेश्वर ब्लॉक में एक मरीज होम आइसोलेशन में है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments