देहरादून, उत्तराखंड़ कोरोना के बढ़ते खतरे के बीच कोरोना वैक्सीन का टीकाकरण जारी है, गुरूवार को पूरे प्रदेश में 557 केंद्रों पर लोगों को वैक्सीन लगाई गई। जिसमें 34552 लोगों न को वैक्सीन का टीकाकरण किया गया । जबकि अब तक प्रदेश में 12.50 लाख लोगों को पहली डोज और 2.11 लाख से अधिक लोगों को दूसरी डोज लगाकर टीकाकरण पूरा किया गया। प्रदेश को शुक्रवार को कोविड टीके की दो लाख की खेप मिलने वाली है |
प्रदेश में चल रहे कोविड टीकाकरण कार्य के लिए शुक्रवार को उत्तराखंड को दो लाख टीके और मिल जाएंगे। सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया पुणे से विमान द्वारा सुबह साढ़े नौ बजे वैक्सीन की खेप जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचेगी। जिसके बाद जिलों की आवश्यकता के आधार पर वैक्सीन की आपूर्ति की जाएगी।
बीते 14 अप्रैल को 1.54 लाख टीके राज्य को मिले थे। जिसमें 54 हजार पुणे और एक लाख करनाल स्टोर आए थे। शुक्रवार को सीरम इंस्टीट्यूट पुणे से दो लाख कोविशील्ड टीके उत्तराखंड पहुंच जाएंगे। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है। जौलीग्रांट से सीधे वैक्सीनेशन वाहन से टीके राज्य स्तरीय वैक्सीनेशन स्टोर लाए जाएंगे। जहां पर जिलों को वैक्सीन की आपूर्ति की जाएगी। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की निदेशक डॉ. सरोज नैथानी का कहना है कि शुक्रवार को दो लाख टीके मिलने के बाद प्रदेश में एक सप्ताह का स्टॉक हो गया है।
जिलों में इस तरह आपूर्ति होंगे टीके
जिला वैक्सीन की संख्या
अल्मोड़ा 12000
बागेश्वर 8000
चमोली 11000
चंपावत 7000
देहरादून 43000
हरिद्वार 26400
नैनीताल 16500
पौड़ी 14500
पिथौरागढ़ 11000
रुद्रप्रयाग 5000
टिहरी 13100
ऊधमसिंह नगर 22500
उत्तरकाशी 10000
…………………………………
कुल- 200000
Recent Comments