Sunday, January 19, 2025
HomeTrending Nowदेहरादून के रायपुर में तैयार हो जाएंगे 30 आईसीयू, जल्द मरीजों को...

देहरादून के रायपुर में तैयार हो जाएंगे 30 आईसीयू, जल्द मरीजों को मिलने लगेगा लाभ

देहरादून, कोरोना के बढ़ते संकट के बीच जनपद के रायपुर स्थित कोविड केयर सेंटर में 30 आईसीयू जल्द तैयार हो जाएंगे। बुधवार को पूरा सामान पहुंचने के साथ ही उनकी असेंबलिंग का काम शुरू हो गया। शुक्रवार सुबह से मरीजों को इनका लाभ मिलने लगेगा।

कोरोना के मामले बढ़ने के कारण इन दिनों लोगों को वेंटिलेटर, आईसीयू और ऑक्सीजन बेड के लिए खासा परेशान होना पड़ रहा है। इसको देखते हुए जगह-जगह बेड बढ़ाए जा रहे हैं। इसी के तहत रायपुर कोविड केयर सेंटर में भी 30 आईसीयू लगाए जा रहे हैं। विधायक उमेश शर्मा काऊ की देखरेख में बुधवार को इनको तैयार करने का काम शुरू हो गया। उन्होंने बताया कि 71 लाख की विधायक निधि से आईसीयू तैयार किए जा रहे हैं। हालांकि मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए आईसीयू की संख्या बेहद कम है, फिर भी कुछ मरीजों को राहत मिल सकती है।
कोविड शमशान में बढ़ाई सुविधाएं रायपुर स्थित कोविड शमशान में भी सुविधाएं बढ़ाई जा रही हैं। परिजनों के बैठने के लिए शेड तैयार किए जा रहे हैं। इसके अलावा उनके बैठने के लिए बेंच भी लगाई जा रही है। विधायक उमेश शर्मा ने बताया कि दो पानी की टंकिया भी बनाई जा रही हैं। कोरोना संक्रमितों के अंतिम संस्कार के लिए पहुंच रहे लोगों को कड़ी धूप में इंतजार करना पड़ रहा है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments