Thursday, December 26, 2024
HomeStatesJammu & Kashmirकश्मीर में घुसपैठ रोकने के दौरान सेना के कैप्टन समेत 3 जवान...

कश्मीर में घुसपैठ रोकने के दौरान सेना के कैप्टन समेत 3 जवान शहीद, 3 आतंकी भी ढेर

श्रीनगर- कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में रविवार रात पाकिस्तानी आतंकवादियों की घुसपैठ रोकने के लिए सेना और बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स ने 3 आतंकवादियों को ढेर कर दिया। मुठभेड़ में सेना के कैप्टन समेत 3 जवान भी शहीद हो गए।

श्रीनगर में रक्षा प्रवक्ता कर्नल राजेश कालिया ने बताया कि सुरक्षाबलों ने 7-8 नवंबर की रात को सीमा पर घुसपैठ की कोशिश नाकाम कर दी। इसके बाद हुई गोलीबारी में कांस्टेबल सुदीप सरकार शहीद हो गए। एक आतंकी भी मारा गया। मौके से एक एके-47 राइफल और दो बैग मिले। करीब 4 बजे गोलीबारी बंद हो गई।इसके बाद सुबह 10:20 बजे फिर मुठभेड़ शुरू हुई। इसमें दो आतंकी मारे गए। सेना के तीन जवान शहीद हो गए। 2 अन्य घायल हैं। घायलों को मौके से निकाल लिया गया है। आतंकियों के साथ मुठभेड़ अब भी जारी है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments