Thursday, January 23, 2025
HomeTrending Nowस्कूटी चोरी के मामले में 3 आरोपी गिरफ्तार

स्कूटी चोरी के मामले में 3 आरोपी गिरफ्तार

देहरादून। डालनवाला कोतवाली पुलिस ने स्कूटी चोरी के मामले में तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से पांच स्कूटी बरामद की गई हैं। एसएसआइ महादेव उनियाल ने बताया कि गुरुवार को दिलाराम बाजार के रहने वाले हर्षित गुप्ता ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि घर के बाहर से उनकी स्कूटी किसी ने चोरी कर ली है। स्कूटी चोर की तलाश में सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए।

फुटेज के आधार पर एक आरोपित अभिषेक निवासी गांधीग्राम को चोरी की स्कूटी के साथ कांवली रोड से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में आरोपित ने बताया कि उसने अपने साथी प्रतीक और हर्ष शर्मा के साथ स्कूटी चोरी की थी। पुलिस ने प्रतीक कुमार व हर्ष को उनके घर से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान आरोपितों ने बताया कि उन्होंने शहर कोतवाली, पटेलनगर, रायपुर, कैंट कोतवाली आदि क्षेत्रों ये वाहन चोरी किए थे, जिन्हें अलग-अलग स्थानों पर छिपाकर रखा था। आरोपितों की निशानदेही पर पुलिस ने चोरी की पांच स्कूटी बरामद कर लीं।

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments