Sunday, January 12, 2025
HomeUncategorizedखास खबर : दो अक्टूबर को डीएम कक्ष में अनशन करेंगे मर्तोलिया,...

खास खबर : दो अक्टूबर को डीएम कक्ष में अनशन करेंगे मर्तोलिया, अंतरिम कार्यवाही पर अड़े जिला पंचायत सदस्य

पिथौरागढ़ (मुनस्यारी), मुख्यमंत्री घोषणा के तहत स्वीकृत एक करोड़ 74 लाख रुपए की मुनस्यारी पेयजल योजना की जांच पर अंतरिम कार्यवाही नहीं हुई तो दो अक्टूबर को जिला पंचायत सदस्य जगत मर्तोलिया जिला अधिकारी कक्ष के भीतर बेमियादी अनशन शुरू कर देंगे। मर्तोलिया ने आज इस आशय का पत्र जिला अधिकारी पिथौरागढ़ को ईमेल से भेज दिया है।
ग्राम पंचायत बूंगा, मल्ला घोरपट्टा के लिए बन रही मुनस्यारी पेयजल योजना में गंभीर अनियमिताओं की शिकायत के बाद दो साल से जिला अधिकारी द्वारा गठित टास्क फोर्स से जांच चल रही है।
जिपंस जगत मर्तोलिया ने बताया कि जांच रिपोर्ट आ जाने के बाद वर्ष 2021 में तत्कालीन जिला अधिकारी ने दो टैंक तोड़ने तथा एक टैंक को पानी भर कर ट्रायल करने का आदेश दिया था।
जिसका एक साल बीत जाने के बाद भी अनुपालन नहीं हो पा रहा है। उन्होंने बताया कि एक साल में 11 पत्र लिखे जाने के बाद भी जल निगम डीडीहाट मामले को दबा रही है। उन्होंने कहा कि ठेकेदार को बचाने के लिए जल निगम डीडीहाट रोज नये तरीके निकाल कर ठेकेदार को बचा रहे है।
उन्होंने कहा कि अंतरिम कार्यवाही के लिए तीनों टैंकों को तोड़ने, ठेकेदार सहित जल निगम के दोषी अवर अभियंता, सहायक अभियंता, अधिशासी अभियंता , अधीक्षण अभियंता के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाय। उन्होंने कहा कि नहीं किए जाने पर वे दो अक्टूबर को गांधी जयंती पर जिला अधिकारी पिथौरागढ़ के कक्ष के भीतर अनशन शुरू करेंगे। उन्होंने कहा कि कुछ लोग ठेकेदार से मिलकर इस मामले को भटका रहे है, जिन्हें जनता के सामने एक्सपोजर किया जाएगा।

 

नागरिक सुरक्षा ने आयोजित किया निःशुल्क स्वास्थ्य कैंप, मैक्स हॉस्पिटल के डाक्टरों ने किया परीक्षण, होप ने बांटी निशुल्क दवाईयां

देहरादून, नागरिक सुरक्षा देहरादून द्वारा निदेशक केवल खुराना के निर्देशन में 25 सितम्बर रविवार को एक निःशुल्क स्वास्थ्य कैंप का आयोजन राजपुर रोड, स्थित भारत फर्निचर के प्रांगण में किया गया।
उक्त कैंप में मैक्स हॉस्पिटल के बाल रोग, अस्थि रोग, महिला रोग विशेषज्ञ , जनरल फिजिशियन तथा फिजियोथेरेपी डॉक्टरों द्वारा शिविर में आए महिला, पुरुष तथा बच्चों का परीक्षण किया गया।
कैंप में निशुल्क दवाईयों का वितरण HOPE (होप) संस्था के सौजन्य से सुशील बत्रा द्वारा उपलब्ध करायी गईं। कैंप के दौरान आमजन का उत्साह देखने वाला था। आज सवेरे से मौसम के खुलने से प्रातः ९ बजे से लोगों द्वारा कैंप के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के लिए लाइन लगानी शुरू कर दी गई थी। देखते ही देखते पहले १० बजे तक १०० से ज्यादा लोगों द्वारा अपना रजिस्ट्रेशन करा लिए गया था और फिर मैक्स हॉस्पिटल के डॉक्टरों द्वारा शीघ्र ही सभी को क्रमवार देखना प्रारंभ कर दिया गया। इस बात का विशेष ध्यान रखा गया कि किसी भी व्यक्ति को किसी प्रकार की असुविधा न होने पाए। सभी के बैठने, पीने के लिए पानी और शौचालय की समुचित व्यवस्था थी। सबसे अच्छी बात ये रही कि अपने माता पिता के साथ आए छोटे बच्चों के लिए फ्रूटी की भी व्यवस्था थी जिसको सभी आने वाले लोगों द्वारा बहुत सराहा गया। इस निशुल्क कैंप में महिलाएँ 45, बाल रोग के 44, अस्थि रोग के 65, जनरल फिजिशियन के 125, फिजियोथेरेपी के 65, इस प्रकार कुल 344 व्यक्तियों ने अपना परीक्षण कराया तथा निःशुल्क औषधि प्राप्त की गई l मौके पर पार्किंग, यातायात नियंत्रण एवं व्यवस्थाओं को चाक चौबंद रखने का काम देहरादून होमगार्ड्स एवं नागरिक सुरक्षा द्वारा किया गया जो सराहनीय था।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में श्री केवल खुराना, आई. पी.एस. कमांडेंट जनरल, होम गार्ड एवं निदेशक नागरिक सुरक्षा, उत्तराखंड, देहरादून की उपस्थिति से सभी वार्डन साथियों का उत्साह एवं जोश दुगना हो गया। मुख्य अतिथि श्री केवल खुराना का स्वागत पुष्प गुच्छ के साथ डिप्टी कमांडेंट जनरल श्री अमिताभ श्रीवास्तव, मुख्य वार्डन डॉ सतीश अग्रवाल तथा उप मुख्य वार्डन श्री उमेश्वर रावत द्वारा किया गया। मुख्य अतिथि द्वारा मैक्स हॉस्पिटल से आए सभी डॉक्टर उनके अन्य टेक्नीशियन का धन्यवाद किया गया। साथ ही, सभी वार्डन का उत्साहवर्धन किया और कहा कि भविष्य में भी ऐसे शिविरों का आयोजन देहरादून क्षेत्र के अलग अलग स्थानों पर समय समय पर नियमत रूप से होते रहना चाहिए।

इस अवसर पर डिप्टी कमांडेंट जनरल श्री अमिताभ श्रीवास्तव एवं श्री राजीव बलूनी, स्टाफ अधिकारी डा० राहुल सचान, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी श्री एसoकेoसाहू, सहायक उपनियंत्रक श्री आर ०सी०शर्मा एवं श्री राजेश सोनकर, मुख्य वार्डेन श्री सतीश अग्रवाल, उप मुख्य वार्डन श्री उमेशवर रावत, प्रभागीय वॉर्डन डॉo विश्वरमन तथा अन्य वार्डन सदस्य उपस्थित थे।

चिकित्सकों में डॉo तेजस्वी अग्रवाल (spine surgeon ), डाo सोहेल सुलेमानी (जनरल फिजिशियन), डाo यूनुस (बालरोग), डाo मुशीर अंजुम (फिजियोथेरेपी) तथा डाo गुल जेहरा (स्त्रीरोग) ने अपना पूर्ण योगदान दिया l

 

जनवादी महिला समिति का प्रदर्शन, फूंका पुतला, अंकिता के हत्यारों को सख्त सजा दिलाने की उठाई मांग

देहरादून, प्रदेश में बढ़ती अपराधिक गतिविधियों पर रोक लगाने और अंकिता के हत्यारों को कड़ी सजा देने की मांग को लेकर जनवादी महिला समिति ने रविवार को दून के पटेल नगर स्थित लालपुल पर विरोध प्रर्दशन किया। इस दौरान जनवादी महिला समिति से जुड़ी महिलाओं ने सरकार का पुतला दहन किया व बिगड़ती कानून व्यवस्था पर रोष व्यक्त कर अंकिता के हत्यारों को कड़ी सजा देने की मांग की।

इस दौरान समिति की प्रान्तीय उपाध्यक्ष इन्दु नौडियाल, महामन्त्री दमयंती नेगी, एसएफआई महामंत्री हिमांशु चौहान, समिति की जिलाध्यक्ष नुरैशा अंसारी, सचिव सीमा लिंगवाल, उपाध्यक्ष बिन्दा मिश्रा, चंदा ममगांई, पूनम आर्य, शबनम, विमला भट्ट, रेखा चौहान, सुनीता आदि मौजूद रहे।

 

महिला की मौत के बाद परिजनों ने किया अस्पताल में हंगामा, धरने पर बैठे, शव का पोस्टमार्टम कराने के आश्वासन हुआ धरना खत्म

देहरादून, पटेलनगर स्थित श्री महंत इंदिरेश अस्पताल में महिला की मौत के बाद परिजनों ने हंगामा। परिजन धरने पर बैठ गए। शव का पोस्टमार्टम कराने के आश्वासन पर लोग धरने से उठे।

परिजनों का आरोप है कि महिला पैर की गंभीर चोट की सर्जरी होनी थी, लेकिन जब वह ओटी से बाहर निकली तो उसके पेट में चीरा लगा था। नैनबाग टिहरी निवासी 32 वर्षीय महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। करीब डेढ़ माह दुर्घटना में महिला घायल हुई थी। हंगामे की सूचना पर विधायक खजान दास और पूर्व कांग्रेस प्रदेश अध्‍यक्ष प्रीतम सिंह भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने इस संबंध में अस्पताल प्रबंधन से बातचीत की। पुलिस भी मौके पर मौजूद रही।

विधायक और परिजनों की डॉक्टरों से हुई वार्ता। अस्पताल डॉक्टरों का कहना है कि मृतका के पेट पर कोई चीरा नहीं है। बल्कि स्किन ग्राफ्टिंग के लिए कमर में कट लगाया गया। स्टेपल इसलिए किया जाता है, ताकि ब्लीडिंग रोकी जा सके। महिला की सर्जरी हुई तो वह सामान्य थीं। बाद में उसकी स्थिति बिगड़ गई। हृदय गति रुक जाने के कारण महिला की मौत हो गई। तय हुआ कि शव का पोस्टमार्टम करा लिया जाए। इससे स्थिति और स्पष्ट हो जाएगी। पोस्टमार्टम कोरोनेशन अस्पताल में होगा। इसके बाद धरना समाप्त कर दिया गया है।

 

राज्‍य में राजस्व पुलिस की व्यवस्था को तत्काल प्रभाव से हो समाप्त, विस अध्यक्ष ने सीएम को भेजा पत्रअंकिता हत्याकांड : विधानसभा अध्यक्ष ने राजस्व पुलिस की व्यवस्था को तत्काल  समाप्त करने को लेकर लिखा सीएम को पत्र, राज्यपाल से भी की मुलाकात

देहरादून, ॠषिकेश में अंकिता मर्डर केस मामले में उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण ने मुख्‍यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को पत्र लिखा। पत्र में उन्‍होंने राज्‍य में राजस्व पुलिस की व्यवस्था को तत्काल प्रभाव से समाप्त करने और राजस्व पुलिस के बजाय सामान्य पुलिस बल के थाने-चौकियां बनाने का अनुरोध किया है।
उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण ने पत्र में कहा कि आज के आधुनिक युग में सामान्‍य पुलिस विभाग में पूरे देश में एक राज्‍यसे दूसरे राज्‍य में पीड़ित जीरो एफआइआर दर्ज कराकर अपनी शिकायत पंजीकृत करा सकता है।

विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि ऋषिकेश शहर से मात्र 15 किमी की दूरी पर राजस्‍व पुलिस, जिसके पास पुलिस के आधुनिक हथियार तथा जांच के लिए किसी भी प्रकार का प्रशिक्षण प्राप्‍त नहीं है, वे जांच कर रहे हैं। यह जानकर अत्‍यन्‍त ही पीड़ा हुई।
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि गंगा भोगपुर (यमकेश्वर) यदि सामान्‍य पुलिस बल कार्य कर रहा होता तो निश्चित रूप से अंकिता आज हमारे बीच होती और आम जनता में सरकारी कार्यप्रणाली के प्रति इतना रोष व्‍याप्‍त नहीं होता।
सामान्‍य पुलिस बल के थाने और चौकी स्‍थापित करने का अनुरोध
विधानसभा अध्यक्ष ने सीएम से किया, उन्होंने कहा प्रदेश में जहां कहीं भी राजस्‍व पुलिस की व्‍यवस्‍था चली आ रही है, को तत्‍काल समाप्‍त कर सामान्‍य पुलिस बल के थाने और चौकी स्‍थापित करने का आदेश जारी किया जाए।
गौरतलब हो कि अंकिता हत्‍याकांड में आरोपित पुल्कित आर्या का रिसॉर्ट टिहरी जनपद के वनन्तरा रिसार्ट गंगा भोगपुर (यमकेश्वर) में है। यह राजस्व पुलिस क्षेत्र में पड़ा है। यह मामला नागरिक पुलिस को हस्तांतरित होने से पूर्व राजस्व पुलिस तक पहुंचा था, मगर इसे गंभीरता से नहीं लिया गया।

 

मौसम विभाग का येलो अलर्ट : जिला प्रशासन ने दो दिन के लिये रोकी गंगोत्री यात्रा

उत्तरकाशी, प्रदेश में लगातार हो रही बारिश से दो दिन के लिए गंगोत्री धाम की यात्रा दो दिन के लिये रोक दी गयी, गंगोत्री हाईवे पर लगातार पत्थर गिरने और मौसम विभाग की ओर से जारी येलो अलर्ट को देखते
हुए जिला प्रशासन ने ये फैसला लिया है।
यात्रा पड़ावों पर रुके हजारों यात्री अब दो दिन बाद ही गंगोत्री धाम के दर्शन कर सकेंगे, भटवाड़ी से आगे हेल्गूगाड़ के पास पहाड़ी से लगातार हो रहे भूस्खलन के चलते गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर आवाजाही बंद है।
एसपी अर्पण यदुवंशी ने बताया कि गंगोत्री धाम की यात्रा दो दिनों को लिए रोक दी गई है | उन्होंने कहा भटवाड़ी से आगे हेल्गूगाड़ के समीप लगातार भूस्खलन होने से मार्ग बंद पड़ा है. इस बीच मौसम विभाग की ओर से अगले कुछ दिनों तक बारिश का येलो अलर्ट भी जारी हुआ है. जिसको देखते हुए जिला और पुलिस प्रशासन ने यह निर्णय लिया है कि गंगोत्री हाईवे पर शनिवार को पूरे दिन भर आवाजाही बंद रखी जाएगी. सभी यात्रियों के वाहनों को इससे नीचे सुरक्षित स्थानों पर ठहराया गया है।
वहीं दूसरी ओर, चारधाम यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं को सावधान रहने की भी हिदायत दी गई है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments