हरिद्वार 24 फरवरी (कुल भूषण ) शिवालिक नगर निवासी युवा हर्षित कपिल ने अपने 18वें जन्मदिन के दिन परिजनों व मित्रों के संग ब्लड ब्लड बैंक हरिद्वार पहुंच कर प्रथम बार रक्तदान किया । हर्षित कपिल ने बताया कि वह अपने जन्मदिन को विशेष तरह से बनाना चाहता था ।
जिसके लिए हर्षित ने रक्तदान कर मानव सेवा को ही सर्वोत्तम माध्यम चुना ।
हर्षित ने बताया कि 18 वर्ष का होने पर हमें सिर्फ वोट डालने या फिर ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने का ही अधिकार नहीं मिलता अपितु समाज सेवा हेतु रक्तदान कर किसी का जीवन बचाने का अधिकार भी मिलता है ।
हर्षित के पिता प्रवीण कपिल एक शिक्षक हैं व माता पूनम कपिल सामाजिक कार्यों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं हर्षित में अपने माता पिता को बार बार रक्तदान कर जरूरतमंदों की सेवा करते बचपन से देखा है जिसका गहरा प्रभाव हर्षित कपिल पर भी पड़ा है ।
इस यादगार अवसर पर पिता प्रवीण कपिल माता पूनम कपिल बहन मिली कपिल मित्र अनुभव चौहन व माधव विष्नोई उपस्थित रहे । साथ ही हरिद्वार ब्लड वॉलिंटियर्स से अनिल अरोड़ा विशाल अनेजा ब्लड बैंक से रैना राखी महावीर चौहान दिनेश लखेड़ा ने भी हर्षित कपिल को जन्मदिवस की शुभकामनाएं व आशीर्वाद दिया ।
Recent Comments