Friday, January 10, 2025
HomeTrending Now17 वर्षो बाद हो रहे नन्दा देवी डाली कौथिग (पात-बीडा) की तैयारियों...

17 वर्षो बाद हो रहे नन्दा देवी डाली कौथिग (पात-बीडा) की तैयारियों में जुटे ग्रामीण

(देवेन्द्र चमोली)

“क्वीली, गांव में प्रसिद्ध नन्दा राज जात की तर्ज पर 12 वर्षो बाद होने वाला यह धार्मिक आयोजन कतिपय कारणों से इस बार 17 वर्षो बाद 17 अगस्त से 25अगस्त तक आयोजित होने जा रहा है। 9 दिवसीय इस पर्व का मुख्य आकृर्षण 24 को डाली कौथीग रहेगा। जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं के जुटने की उम्मीद है

रूद्रप्रयाग- न्याय पंचायत चोपडा के ग्राम क्वीली, कुरझण में होने वाले आराध्य देवी नंदा पात बीडा (डाली कौथीग) की तैयारियां जोरों पर चल रही है। आयोजन समिति द्वारा 15 अगस्त से होने वाले 9 दिवसीय इस भब्य धार्मिक आयोजन के घोषिय कार्यक्रम के अनुसार तैयारियां की जा रही है।
इस बार यह धार्मिक अनुष्ठान 17 साल के अंतराल बाद होने जा रहा है। लम्बे अंतराल के बाद होने के कारण इस बार कौथीग में हजारों की संख्या में धियांणियों सहित श्रद्धालुओं की भीड़ जुटने की सम्भावना है।
बता दें कि जनपद की न्याय पंचायत चोपडा के क्वीली, कुरझण, बड़कोटी, पाली जैखण्डा, सणगू, टेमना के पुरोहित वंशजो द्वारा अपनी आराध्य देवी मां नंदा पात बीडा डाली कौथीग का आयोजन किया जाता है। जिसमें समस्त क्षेत्र के श्रद्धालु बढ़ चढ़कर भागीदारी करते हैं। क्वीली कुरझण एवं बड़कोटी गांव के ग्रामीणों द्वारा इस वर्ष यह आयोजन 17 अगस्त 2023 से आरम्भ होकर 25 अगस्त 2023 तक  होगा। इस महोत्सव का मुख्य आकर्षण डाली कौथीग (पाती ) 24 अगस्त 2023 को आयोजित होगी।   महादेव पुरोहित, मोतीराम पुरोहित सहित आयोजन की तैयारियों मे जुटे सुभाष पुरोहित ने बताया कि इस 9 दिवसीय महोत्सव में 17 अगस्त भाद्रपद संकान्ति से देवी का पूजन आरम्भ एवं हरियाली रोपण व देवी के जागर गायन प्रारम्भ होंगे। 21 अगस्त को पंचमी तिथि में बीड़ा (बीज रोपण) और 22 अगस्त भाद्रपद 6 प्रविष्टे षष्टी तिथि को बीड़ा जल यात्रा आयोजित होगी।
इसी क्रम में 23 अगस्त भाद्रपद सप्तमी तिथि को विस्तृत देवी पूजन के साथ नंदा डाली को क्वीली गाँव के नंदा चौक में लाया जाएगा। 24 अगस्त अष्टमी तिथि को डाली का श्रृंगार, हवन, पूजन, पांडव पूजन, फल पुष्प एवं प्रसाद वितरण एवं डाली विसर्जन के साथ मां नन्दा की विदाई होगी। 25 अगस्त को नवमी तिथि में बीड़ा एवं हरियाली का वितरण होगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments