Friday, December 27, 2024
HomeUncategorizedमणिपुर से 17 लोग सुकशल पहुँच गए उत्तराखण्ड़, जताया सीएम का आभार

मणिपुर से 17 लोग सुकशल पहुँच गए उत्तराखण्ड़, जताया सीएम का आभार

देहरादून, मणिपुर से 17 लोग आज सुकशल देहरादून पहुँच गए। इनमें 14 छात्र-छात्राएं एवं एक फैकल्टी व उनके परिवार के दो सदस्य शामिल हैं। देहरादून के जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पहुँचने पर इन सभी ने मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी का आभार जताते हुए कहा कि राज्य सरकार की त्वरित मदद से ही वे सभी इतना जल्दी सुरक्षित तरह से देहरादून पहुँच सके।
मणिपुर स्थित नेशनल स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी में राज्य के छात्र-छात्राएं अध्ययनरत हैं। मणिपुर में इनकी सुरक्षा को लेकर अभिभावक खासे परेशान थे। बीते दिनों इन छात्रों की समस्या को समझते हुए मुख्यमंत्री श्री धामी ने मणिपुर में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को सुरक्षित उत्तराखंड लाने के निर्देश दिए थे। साथ ही इनके लौटने के लिए एयर टिकट आदि की भी व्यवस्था करने के निर्देश दिए थे।
इसी क्रम में आज मणिपुर से कुल 17 लोग देहरादून एयरपोर्ट पहुँचे। एयरपोर्ट पर डोईवाला एसडीएम शैलेन्द्र सिंह नेगी ने इन सभी का फूल माला पहनाकर स्वागत किया। जानकारी के अनुसार 17 में से 10 छात्र-छात्राएं नेशनल स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी, 4 एनआईटी एवं एक फैकल्टी एवं इनके परिवार के सदस्य इसमें शामिल हैं। देहरादून पहुँचने पर सभी छात्र-छात्राओं ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार जताते हुए कहा कि राज्य सरकार द्वारा उन्हें देहरादून लौटने पर हर तरह से मदद की गई। हवाई जहाज की टिकट कराने से लेकर उनकी मणिपुर में पूरी सुरक्षा का ख्याल रखा गया। बताया कि वे बागेश्वर, अल्मोड़ा, हल्द्वानी, काशीपुर के रहने वाले हैं। इन सभी को जॉलीग्रांट एयरपोर्ट से जिला प्रशासन के वाहनों से आईएसबीटी देहरादून भेजा गया जहां से उन्हें बस के माध्यम से गंतव्यों तक भेजा जाएगा। मणिपुर दंगों में फंसे लोगों के कुछ परिजनों ने कृष्णमणि थपलियाल को संपर्क किया और वहां से निकलने में सहायता मांगी, श्री थपलियाल ने फौरन मुख्यमंत्री कार्यालय एवं माननीय प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट से संपर्क किया। जिस पर सरकार ने तुरंत फंसे लोगों से संपर्क किया एवं सहायता पहुंचाई। वहां से लौटे लोगों ने कृष्णमणि थपलियाल जी एवं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार व्यक्त किया। मणिपुर में फंसे लोगों के परिजनों ने मुख्यमंत्री, प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट एवं कृष्णमणि थपलियाल सदस्य भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड उत्तराखण्ड सरकार एवं प्रदेश कार्यसमिति सदस्य का आभार व्यक्त किया |

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments