Sunday, June 30, 2024
HomeTrending Nowलालतप्पड़ में 16 वर्षीय इस्लाम को हाथी ने पटका, हुई मौत

लालतप्पड़ में 16 वर्षीय इस्लाम को हाथी ने पटका, हुई मौत

(महेन्द्र सिंह चौहान)

देहरादून, बड़कोट रेंज अंतर्गत लालतप्पड़ क्षेत्र की गुजरबस्ती में रहने वाले 16 वर्षीय युवक इस्लाम को देर शाम हाथी ने पटक दिया, इस्लाम गुज्जर बीती शाम राशन सामग्री लेकर वापिस घर लौट रहा था, इसी दोरान झाड़ियों से निकल कर हाथी ने उसे पटक दिया | जिससे घटना स्थल पर ही इस्लाम की मौत हो गई | लाल तप्पड़ स्थित गुज्जर बस्ती में 7 परिवार निवास करते हैं, जिनमें से फिलहाल दो परिवार इस बस्ती में निवास कर रहे हैं बाकी पांच परिवार अन्य स्थान पर जाकर निवास कर रहे हैं |

इस्लाम के पिता शफी गुर्जर के चार लड़के है जिनमें से तीसरा लड़का इस्लाम था | बरहाल वन विभाग द्वारा मृतक का पंचनामा भर दिया गया है और राहत अनुदान देने की भी बात वन विभाग द्वारा कही जा रही है, मौजूदा वक्त में वन विभाग द्वारा जारी किए गए पास के आधार पर वन क्षेत्र में गुज्जर परिवार निवास कर रहे हैं, इस प्रकार से हाथियों द्वारा कुचलने की बढ़ती घटनाओं को देखकर वह भयभीत हैं, उनकी मांग है कि सरकार द्वारा उन्हें ग्रामीण क्षेत्रों में भूमि आवंटित की जाए जिससे कि वह सुरक्षित निवास कर सकें |

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments