Monday, November 18, 2024
HomeTrending Nowउत्तराखंड में कोरोना के 16 नए केस, कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा कोरोना...

उत्तराखंड में कोरोना के 16 नए केस, कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा कोरोना पॉजिटिव,

देहरादून। उत्तराखंड में 24 घंटे के भीतर कोरोना के 16 नए मरीज मिले हैं। जबकि, 2 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे हैं। वहीं, एक्टिव केस की संख्या 87 रह गई है। पिछले 24 घंटे में एक भी कोरोना मरीज की मौत नहीं हुई है।

राज्य के कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं। कोरोना के लक्षण होने पर उन्होंने मंगलवार को जांच कराई थी।

तबीयत खराब होने के बाद से ही बहुगुणा ने खुद को डिफेंस कालोनी स्थित आवास में आइसोलेट कर लिया था। उन्होंने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। साथ ही संपर्क में आए लोग से एहतियात बरतने और जांच कराने का अनुरोध किया है।

प्रदेश में सैंपल पॉजिटिविटी रेट की बात करें तो 1.04% है। उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, एक जनवरी 2022 से लेकर अभीतक प्रदेश में 92,328 मामले सामने आ चुके हैं। जिसमें से 88,748 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। कोरोना संक्रमित मरीजों का रिकवरी रेट 96.12% है। वहीं, इस साल अब तक 275 मरीजों की मौत हुई है।
जिलेवार आंकड़ों पर नजर डालें तो 24 घंटे में देहरादून में 13 नये मरीज मिले हैं। जबकि, हरिद्वार, नैनीताल और पिथौरागढ़ में 1-1 संक्रमित मिला है। इसके अलावा बाकी जिलों में कोई नया कोरोना संक्रमित नहीं मिला है। वहीं, प्रदेश में 5 जिले कोरोना मुक्त हो चुके हैं। जहां कोई भी एक्टिव केस नहीं है। कोरोना मुक्त जिलों में अल्मोड़ा, चमोली, पौड़ी, टिहरी और उत्तरकाशी शामिल हैं।
वैक्सीनेशन: प्रदेश में मंगलवार को 21,252 लोगों का कोविड वैक्सीनेशन हुआ है। अभी तक कुल 81,23,703 लोग फुल वैक्सीनेट हो चुके हैं। वहीं, 3 जनवरी से शुरू हुए 15 से 17 साल के बच्चों के टीकाकरण में अभी तक 3,360,582 बच्चों को फुल वैक्सीनेट किया गया है। जबकि 4,89,265 बच्चों को पहली डोज लग चुकी है। वहीं, 12 से 14 वर्ष तक के 1,92,413 बच्चों को पहली डोज व 30,555 बच्चों को दोनों डोज लग चुकी है.मंत्री सौरभ बहुगुणा हुए कोरोना पॉजिटिव: दुग्ध एवं डेयरी विकास मंत्री सौरभ बहुगुणा कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। सौरभ अपने डिफेंस कॉलोनी स्थित आवास पर क्वॉरेंटीन हो गए हैं। मंत्री सौरभ बहुगुणा हाल ही में समीक्षा बैठक के दौरान कई अधिकारियों के संपर्क में आए थे। सौरभ के संपर्क में आए लोगों की भी कोरोना की जांच की जाएगी।

 

कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा हुए कोरोना संक्रमितUttarkhand Cabinet Who is Saurabh Bahuguna to get a place in CM Dhami new  cabinet - Uttarkhand Cabinet : सीएम धामी की नई कैबिनेट में जगह पाने वाले  कौन हैं सौरभ बहुगुणा

देहरादून। कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। कोरोना के लक्षण होने पर बहुगुणा ने मंगलवार को कोविड टेस्ट कराया जिसमें वह पॉजिटिव पाए गए हैं। रिपोर्ट आने के बाद बहुगुणा ने खुद को आईसोलेट कर दिया है। उन्होंने अपने संपर्क में आए लोगों से कोविड जांच कराने का अनुरोध किया है। इधर बहुगुणा के कोविड पॉजिटिव आने के बाद हडकंप मच गया है। बहुगुणा सोमवार को पूर्व मुख्यमंत्री स्व हेमनती नंदन बहुगुणा की जयंती के अवसर पर अनेक कार्यक्रमों में शामिल हुए थे जिनमें मुख्यमंत्री सहित कई कैबिनेट मंत्री और पार्टी के नेता मौजूद रहे थे। चिंता की बात है कि उत्तराखंड में भी कोरोना केसों में लगातार इजाफा हो रहा है।  इधर, उत्तराखंड में कोविड संक्रमण धीरे धीरे बढ़ रहा है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments