Wednesday, January 8, 2025
HomeStatesUttarakhandउत्तराखंड में 156 नए कोरोना केस, एक मौत

उत्तराखंड में 156 नए कोरोना केस, एक मौत

देहरादून। उत्तराखंड में बीते 24 घंटे के भीतर प्रदेश में 156 नए कोरोना मरीज मिले हैं। ऐसे में एक्टिव केसों की संख्या 1,026 हो गई है। जबकि 1 कोरोना मरीज की मौत हुई है। वहीं, 206 मरीजों ने कोरोना को मात दी है। प्रदेश में पॉजिटिविटी रेट की बात करें तो 1.56% है.उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, एक जनवरी 2022 से लेकर अभीतक प्रदेश में 90,865 मामले सामने आ चुके हैं। जिसमें से 86,400 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। कोरोना संक्रमित मरीजों का रिकवरी रेट 95.09% है.।
उत्तराखंड में 24 घंटे में 1 कोरोना मरीज की मौत हुई है। यह मौत हरिद्वार के एक अस्पताल में हुई है। बीते रोज भी 1 मरीज की मौत हुई थी। प्रदेश में इस साल एक जनवरी से अभीतक 258 लोगों की कोरोना से मौत हुई है।
जिलेवार आंकड़ों पर नजर डालें तो सबसे ज्यादा देहरादून में 53 कोरोना मरीज मिले हैं। वहीं, अल्मोड़ा में 14, बागेश्वर में 4, चमोली में 16, चंपावत में 7, हरिद्वार में 15, नैनीताल में 8, पौड़ी में 6, रुद्रप्रयाग में 17, टिहरी में 1, उधम सिंह नगर में 3 और उत्तरकाशी में 2 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं।
उत्तराखंड में बुधवार को 12,543 लोगों का कोविड वैक्सीनेशन हुआ है। अभी तक कुल 78,68,753 लोग फुल वैक्सीनेट हो चुके हैं। वहीं, 3 जनवरी से शुरू हुए 15 से 18 साल के बच्चों के टीकाकरण में अभी तक 2,34,344 बच्चों को फुल वैक्सीनेट किया गया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments