Thursday, January 16, 2025
HomeTrending Nowलैंडस्लाइड होने से यमुनोत्री यात्रा हुई बाधित, हाईवे का 15 मीटर लम्बा...

लैंडस्लाइड होने से यमुनोत्री यात्रा हुई बाधित, हाईवे का 15 मीटर लम्बा हिस्सा धंसा

(सोबन सिंह असवाल)

उत्तरकाशी, यमुनोत्री हाईवे पर लैंडस्लाइड होने के कारण यमुनोत्री धाम से ठीक 25 किलोमीटर पहले रानाचट्टी के पास यमुनोत्री हाईवे का 15 मीटर हिस्सा धंस गया है ।जिससे वाहनों की आवाजाही ठप होने से बसों के जरिए जानकीचट्टी से बड़कोट की ओर आने वाले 1200 और बड़कोट से जानकी चट्टी की ओर जाने वाले लगभग तीन हजार यात्री बड़कोट और स्यानाचट्टी के बीच फंस गए हैं।May be an image of 3 people, road and tree
उत्तरकाशी प्रशासन के अनुसार हाईवे खुलने में अभी समय लग सकता है ,हाईवे बंद हुए 18 से 19 घंटे से अधिक समय हो चुका है। हालांकि राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण बड़कोट खंड की टीम हाईवे सुचारू करने में जुटी है। टीम की कोशिश है कि पहाड़ी को काटकर सड़क को चौड़ा किया जाए, लेकिन सड़क के ऊपरी हिस्से में चट्टाने होने का कारण इसमें अधिक समय लग रहा है। इसलिए बड़े वाहनों की आवाजाही के लिए अभी समय लग सकता है।
बताया जा रहा है कि बुधवार शाम को हल्की बारिश के बीच करीब छह बजे रानाचट्टी के पास अचानक यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग के निचले हिस्से में भूस्खलन हुआ। इसके कारण हाईवे का करीब 15 मीटर लंबा और तीन मीटर चौड़ा हिस्सा धंस गया। सड़क का आधे से अधिक हिस्सा धंस जाने के कारण यात्रियों की बड़ी बसों का निकलना मुश्किल हो गया। केवल यात्रियों के छोटे वाहन ही किसी तरह निकल पा रहे हैं।May be an image of outdoors
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक रानाचट्टी से जानकीचट्टी के बीच बड़कोट लौटने वाली 24 बड़ी बसें और 17 मिनी बसें फंसी हैं। इन्हें जानकीचट्टी, खरसाली, फूलचट्टी, कृष्णाचट्टी, हनुमानचट्टी पड़ाव पर रोका गया है। सड़क सुचारू होने पर ही यात्रियों की बसें निकल पाएंगी। उत्तरकाशी पुलिस ने भी सोशल मीडिया के जरिए ये जानकारी साझा की है कि राणाचट्टी के पास यमुनोत्री हाईवे बाधित हो गया है। इसी वजह से यहां पर बड़े वाहनों की आवाजाही पर रोक है। हालांकि, छोटे वाहनों को जाने दिया जा रहा है।

 

महिला के साथ बर्बरता की हदें पार, बेरहमी से पीटा, करंट लगाया, अस्‍पताल चल रहा महिला का उपचारMay be an image of 1 person, sitting and hospital

देहरादून, उत्तराखंड़ की मित्र पुलिस का क्रूर चेहरा उस समय सामने आया जब एक घर झाडू पोछा लगाने वाली महिला की बेरहमी से पिटाई की गयी, पुलिस चौकी में महिला के साथ बर्बरता की सारी हदें पार कर दी | मामला
जोगीवाला पुलिस चौकी का है, महिला का कोरोनेशन अस्पताल में उपचार चल रहा है। उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। महिला को पुलिस चोरी के एक मामले में पूछताछ के लिए चौकी ले गई थी। आरोप है कि चौकी में उसे थर्ड डिग्री टार्चर दिया गया। बिजली का करंट लगाने के साथ गाली-गलौज की गई।

महिला उसी फ्लैट में झाड़ू-पोछा करती है, जहां चोरी हुई। महिला के आरोपों की गोपनीय जांच के बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) जन्मेजय खंडूड़ी ने जोगीवाला चौकी इंचार्ज दीपक गैरोला को निलंबित कर दिया है। साथ ही मामले की गहन जांच के निर्देश दिए हैं। मामले में अन्य पुलिसकर्मियों की सहभागिता पाई गई तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जा सकती है।

 

बेलगाम कर्मचारी नहीं सुधरे तो
जिला अधिकारी कक्ष के भीतर बैठकर धरना प्रदर्शन करेंगे जिप सदस्य जगत मर्तोलियाMay be an image of 11 people, people sitting, headscarf and outdoors

मुनस्यारी, मुख्य विकास अधिकारी तथा जिला विकास अधिकारी पिथौरागढ़ के विशेष आदेशों का भी यहां के विकास खंड कार्यालय के अफ़सरो पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता है। आज ग्राम पंचायत कवाधार की विशेष बैठक में डेढ़ घंटे के इंतजारी में मात्र एक रोजगार सहायक देखकर जिपं सदस्य जगत मर्तोलिया भड़क गए। जब सीडीओ अनुराधा पाल तक बात पहुंची तो आधे घंटे में दो वाहनों में सवार होकर बैठक के नियुक्त कर्मचारी से भी अधिक कर्मचारी बैठक स्थल पर पहुंच गए। मर्तोलिया ने कहा विकास खंड कार्यालय के बेलगाम कर्मचारियों को जिला स्तर से हस्तक्षेप कर सुधारें नहीं तो वे जिला अधिकारी कक्ष के भीतर बैठकर धरना प्रदर्शन करेंगे।
हुआ यूं कि इस बीच जिला पंचायत के सरमोली वार्ड के 25 ग्राम पंचायतों में रोजगार परक योजना को धरातल पर लाने के लिए जिले के वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर इस बीच विशेष बैठक आयोजित की जा रही है।
आज ग्राम पंचायत कवाधार में बैठक होनी थी। जिला पंचायत सदस्य जगत मर्तोलिया नियत समय पर बैठक स्थल पर पहुंच गए।
बैठक स्थल पर ग्राम प्रधान नथीराम, जड़ी-बूटी शोध संस्थान की विशेषज्ञ गुरुरानी, विकास खंड कार्यालय से पहुंचे एकमात्र रोजगार सहायक दिनेश जंगपांगी ही मिले। बैठक स्थल पर जनता पहुंच चुकी थी। पहुंचे डेढ़ घंटे के इंतजार के बाद भी जब कोई कर्मचारी बैठक स्थल पर नहीं पहुंचा तो जिला पंचायत सदस्य जगत मर्तोलिया ने मुख्य विकास अधिकारी अनुराधा पाल को फोन पर बेलगाम की जानकारी।
उन्होंने कहा कि आज की नियत बैठकों को वे किसी भी तरह से निपटा कर आगे की बैठकों को विकास खंड कार्यालय से सहयोग नहीं मिलने के कारण स्थगित कर रहे है। उन्होंने कहा कि बेलगाम कर्मचारियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग को लेकर कल पिथौरागढ़ आकर जिलाधिकारी कार्यालय कक्ष के भीतर धरना प्रदर्शन करेंगे।
उसके बाद ग्राम पंचायत कवाधार की रोजगार परक बैठक शुरू हुई। जिला पंचायत सदस्य ने विकास खंड कार्य खंड कार्यालय से पहुंचे एकमात्र रोजगार सहायक को भी बैठक स्थल से बाहर कर दिया कहा कि अब विकास संघ के कर्मचारियों की बिना आज की बैठक करेंगे। जड़ी बूटी शोध संस्थान गोपेश्वर के विशेषज्ञ गुरुरानी ने तुलसी की खेती करने की विधि की जानकारी दी।
बैठक शुरू होने के चंद समय बाद ही दो वाहनों में विकासखंड के कर्मचारी बैठक स्थल पर पहुंच गए। इनको देखकर फिर जिला पंचायत सदस्य फिर भड़क उठे और उन्होंने सभी से बैठक स्थल से बाहर चले जाने को कहा।
लेकिन कर्मचारी बैठक में दुबक कर बैठे रहे। फिर बैठक समान्य रुप से शुरू हो गयी। इस बैठक के बाद ग्राम पंचायत पापड़ी के पैंकुती तोक तथा ग्राम पंचायत सेरा सुराईधार में भी बैठक आयोजित कर रोजगार परक खेती के लिए योजना बनाई गई। आरसीटी पिथौरागढ़ के चन्द्रशेखर भट्ट, संकल्प की रागिनी ने रोजगार परक योजना की जानकारी को साझा किया। मनरेगा के डीपीएम प्रकाश जोशी ने महिला स्वयं सहायता समूहों को धन के आहरण वितरण तथा रोजगार परक योजना से लाभान्वित होने की विधियां बताई। बैठक में ग्राम पंचायत अधिकारी गीता पिमोली, ग्राम विकास अधिकारी नरेंद्र कुमार, एनआरएलएम की राधा, शकुंतला रावत, युवा कल्याण अधिकारी अंकित, रोजगार सहायक दिनेश जंगपांगी, केदार, अवर अभियंता पूजा पंवार, तितियाल मौजूद रहे।
बैठक के बाद जिला पंचायत सदस्य जगत मर्तोलिया ने प्रेस को जारी बयान में कहा कि मुनस्यारी विकासखंड के कर्मचारियों पर किसी का कोई नियंत्रण नहीं है।
क्षेत्र भ्रमण भ्रमण के नाम पर कर्मचारी शादी विवाह एवं घरों में मजे ले रहे है।
कुछ कर्मचारी फर्जी कामों के नामों पर पिथौरागढ़ जिला मुख्यालय पर में शैर कर रहे है।
उन्होंने कहा कि इस अव्यवस्था के लिए यहां तैनात प्रभारी खंड विकास अधिकारी उन्हें दोषी है।उन्होंने मुख्य विकास अधिकारी अनुराधा पाल से इनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।
उन्होंने कहा कि तुलसी की खेती का समय हाथ से निकला जा है, एक साज़िश के तहत् उनकी महत्वाकांक्षी योजना को रोकने का षड्यंत्र किया जा रहा है। उन्होंने दो टूक शब्दों में कहा कि उन्हें अपेक्षित नियमों के भीतर सहयोग नहीं मिला तो वे जिलाधिकारी कक्ष पिथौरागढ़ में धरना प्रदर्शन करने के लिए रवाना हो जाएंगे। जिसकी जिम्मेदारी विकास विभाग की होगी। साथ में कहा कि जिला स्तर से विकास खंड बेलगाम कर्मचारियों पर नियंत्रण रखने के हस्तक्षेप करना अब बेहद जरूरी हो गया है।

 

सुनील हत्याकांड को लेकर ग्रामीणों ने दिया कोतवाली में धरनाMay be an image of 2 people, people sitting and people standing

(मनीष गंगोली)

मसूरी, तीन माह पूर्व जॉर्ज एवरेस्ट क्षेत्र में एक युवक की धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या कर दी गई थी इतने लंबे समय बाद भी हत्या का खुलासा ना होने से नाराज ग्रामीणों ने कोतवाली में धरना दिया और हत्याकांड के खुलासे को लेकर कोतवाल को ज्ञापन प्रेषित किया
मृतक की परिजनों के साथ ही सारी संख्या में ग्रामीण कोतवाली पहुंचे ग्रामीणों का कहना है की 3 महीने बीत जाने के बाद भी अब तक हत्याकांड का खुलासा नहीं हो पाया है और हत्यारा खुले आम घूम रहा है
इस मौके पर मृतक की माता ने बताया की पुलिस द्वारा अभियुक्त को अभी तक नहीं पकड़ा गया है और पुलिस लगातार जांच की बात का रही है जबकि अब तक इसमें किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हुई है उन्होंने मांग की की जल्द से जल्द हत्या कांड का खुलासा कर उन्हें न्याय दिलाया जाए
इस मौके पर मसूरी कोतवाल गिरीश चंद शर्मा ने कहा की हत्या कांड के खुलासा को लेकर पुलिस पुरी तरह से जांच कर रही है और जल्द ही अभियुक्त पुलिस की गिरफ्तार में होगा उन्होंने कहा की पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है और 10 दिनों के भीतर पुलिस हत्याकांड का खुलासा कर देगी
वही मृतक के पिता का कहना है कि पुलिस जांच को लेकर अभी तक किसी ठोस निर्णय में नहीं पहुंच पाई है और 3 महीने भी जाने के बाद ही जांच जहां से शुरू हुई थी वहीं पर रुकी हुई है उन्होंने कहा की यदि अभियुक्त को शीघ्र गिरफ्तार नहीं किया गया तो वे आंदोलन को मजबूर होंगे
वहीं स्थानीय निवासी दौलत कुवर का कहना है की पुलिस द्वारा हत्याकांड के मामले को गंभीरता से नहीं दिया जा रहा है और यदि पुलिस द्वारा हत्यारे की गिरफ्तारीi नहीं की गई तो उनके द्वारा देहरादून पुलिस मुख्यालय में एक दिवसीय धरना दिया जाएगा और इसको लेकर मुख्यमंत्री से भी मुलाकात की जाएगी

 

विवाद के बाद बेटी के घर चली गई महिला, पति अपने सौतेले बेटे के साथ भाग जाने का लगाया आरोप, पुलिस ने किया पूरे कांड का पर्दाफाश

यूएस नगर (बाजपुर), यूएस नगर के बाजपुर से एक ऐसा मामला पुलिस के सामने आया जिसमें पति से विवाद होने के बाद अपनी बेटी के घर चली गई महिला के पति ने ही उसके अपने सौतेले बेटे के साथ भाग जाने का आरोप लगाते हुए पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज करा दिया। लेकिन तुरंत ही एक्शन में आई पुलिस ने देर शाम तक इस पूरे कांड का पर्दाफाश कर दिया।

बुजुर्ग ने पुलिस को बताया था कि उसने 11 साल पहले उसने दूसरा विवाह किया था। पहली पत्नी से उसके दो बेटे हैं। दोनों बेटे इस शादी के खिलाफ थे और घर छोड़कर चले गए। बाद में उन्होंने घर आना जाना शुरू कर दिया। बुजुर्ग के अनुसार उसके एक बेटे ने सौतेली मां से नजदीकी बढ़ा लीं।

मां-बेटे का रिश्ता होने के कारण उसे शक नहीं हुआ। कुछ दिन पूर्व उसकी पत्नी घर से 20 हजार रुपये लेकर चली गई।

बुजुर्ग ने अपने बेटे पर ही उसे भगाकर ले जाने का आरोप लगाया। इस मामले की जांच बन्नाखेड़ा चौकी प्रभारी अर्जुन गिरी गोस्वामी ने की।उन्होंने जांच के बाद पाया कि पति से विवाद के चलते महिला अपनी बड़ी बेटी के घर रह रही है।
वह एक कंपनी में मजदूरी करती है। उसने कहा कि वृद्ध अक्सर उसे पीटता था, जबकि सौतेला बेटा उसे बचाता था तो वह उस पर भी अनर्गल आरोप लगाता है। एसआई गोस्वामी ने महिला के सौतेले बेटे के साथ जाने के आरोपों को गलत बताया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments