नई दिल्ली: अनिश्चितता भरे इस दौर में हरेक के लिए बचत करना जरूरी बन गया है. इसके बिना आने वाले संकटों से निपट पाना बेहद मुश्किल होगा. हम आज आपको वह योजना (Savings Scheme) बताने जा रहे हैं. जिसे अपनाकर आप 15 लाख रुपये हासिल कर सकेंगे.
500 रुपये से भी कर सकते हैं शुरुआत
अगर आप भी ये 15 लाख रुपये हासिल करना चाहते हैं तो आपको छोटा सा काम करना होगा. आपको अभी से पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) में निवेश शुरू करना होगा. आप चाहें तो हर महीने 500 रुपये की रकम से भी इसकी शुरुआत कर सकते हैं. हालांकि 15 लाख रुपये पाने के लिए पाने के लिए आपको हर महीने 5 हजार रुपये यानी साल में 60 हजार रुपये का निवेश करना होगा.
15 साल के लिए होती है स्कीम
PPF की इस मौजूदा स्कीम पर 7.10 फीसदी की दर से ब्याज मिल रहा है. निवेश की यह स्कीम (Savings Scheme) 15 साल के लिए है. जब यह अवधि पूरी हो जाएगी तो आपको 9 लाख रुपये मूल और 6 लाख 77 हजार रुपये का ब्याज यानी करीब 15 लाख 78 हजार रुपये मिलेंगे.
भारत सरकार चलाती है ये योजना
बताते चलें कि भारत सरकार लोगों में बचत को बढ़ावा देने के लिए PPF योजना चलाती है. 15 साल की अवधि वाली इस स्कीम को एक सुरक्षित निवेश माना जाता है. इस योजना (Savings Scheme) में बीमारी या अन्य इरमजेंसी के दौरान आप 5 साल बाद कुछ रकम की आंशिक निकासी का भी विकल्प होता है.
इस राशि तक कर सकते हैं निवेश
बड़ी बात ये है कि आप PPF में सालाना डेढ़ लाख रुपये तक सालाना निवेश कर सकते हैं. जिससे आपको 15 साल बाद मिलने वाली रकम भी बड़ी मिलेगी. हालांकि आपको इस बात का खास ध्यान रखना होगा कि अपनी मासिक किश्तें नियमित रूप से भरते रहे. अगर आप एक साल तक PPF में योगदान नहीं करते हैं तो आपका अकाउंट बंद हो जाएगा.
Recent Comments