Friday, May 16, 2025
HomeStatesUttarakhandसौर मंडल पर लिखी 14 वर्षीय छात्र हेमंत की पुस्तक का हुआ...

सौर मंडल पर लिखी 14 वर्षीय छात्र हेमंत की पुस्तक का हुआ विमोचन

नैनीताल (रामनगर), आज के इस इलेक्ट्रॉनिक युग में जहां कंप्यूटर, मोबाईल, लेपटॉप पर युवा एवं स्कूली बच्चे अधिक से अधिक समय बिता रहे हैं वहीं एक निजी विद्यालय में अध्यनरत 9वीं के छात्र हेमंत पांडेय ने एस्ट्रोनॉमी विषय पर अपनी दूसरी पुस्तक लिखकर सबको आश्चर्यचकित कर दिया। हेमंत की इस पुस्तक का विमोचन उनके जन्मदिन के मौके पर मुख्य अतिथि कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के निदेशक डॉ. साकेत बडोला, विशिष्ठ अतिथि डॉ. संदीप रावत, रिनेसा कॉलेज के निदेशक आलोक गुसाईं, बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. केसी जोशी और हेमंत के पिता प्रभाकर पांडे ने संयुक्त रूप से किया। हेमंत की “द ओडिसी ऑफ द यूनिवर्स (फ्रॉम द स्मॉलेस्ट टू द लार्जेस्ट) पार्ट-1 द सोलर सिस्टम” नाम की इस एस्ट्रोनॉमी विषय पर लिखी पुस्तक की सराहना करते हुए कॉर्बेट निदेशक डॉ. बडोला ने कहा कि 14 वर्ष की उम्र में स्ट्रोनॉमी विषय का अध्ययन कर पुस्तक लिखना आश्चर्यजनक है।
विशिष्ट अतिथि इग्नू के डायरेक्टर डॉ. संदीप रावत ने कहा कि वर्ल्ड हिस्ट्री और एस्ट्रोनॉमी जैसे महत्वपूर्ण विषयों को किशोर उम्र के बालक ने पुस्तक में लिखकर सराहनीय कार्य किया है। 293 पृष्ठ की इस पुस्तक को लिखने में हेमंत को लगभग 9 माह का समय लगा है। हेमंत के पिता डॉ. प्रभाकर पांडे नगर के एमपी हिंदू कॉलेज में मनोविज्ञान विषय के प्रवक्ता है। हेमंत पांडेय की यह पुस्तक सौर मंडल के बारे में विस्तृत जानकारी देती है। किताब में सौर मंडल के रहस्यों को समझाया गया है। इसमें सौर मंडल के इतिहास, वर्तमान और भविष्य के बदलाव की संभावना के बारे में भी बताया गया है। सरल शब्दों में लिखी गयी यह पुस्तक उपग्रहों के बारे में भी विस्तृत जानकारी देती है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments