देहरादून। स्वास्थ्य विभाग में आउटसोर्स से चतुर्थ श्रेणी के खाली 1300 पदों पर भर्ती होगी। स्वास्थ्य मंत्री डा. धन सिंह रावत ने जल्द भर्ती प्रक्रिया शुरू किए जाने को अफसरों को निर्देश दिए। यमुना कालोनी सरकारी आवास में स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा करते हुए स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि अस्पतालों में लंबे समय से खाली चल रहे चतुर्थ श्रेणी के 1300 पदों पर जल्द भर्ती होगी। इसके लिये विभागीय अधिकारी सभी औपचारिकता पूरी कर आउटसोर्स के माध्यम से भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाए। इसके अलावा विभाग के विभिन्न संवर्गों में खाली पदों को भरा जाए। देहरादून में 98, हरिद्वार 110, चमोली 190, टिहरी 78, पौड़ी 49, पिथौरागढ़ 137, ऊधमसिंह नगर 76, नैनीताल 356, अल्मोड़ा 30, उत्तरकाशी 46, रुद्रप्रयाग 85, चम्पावत 42 और बागेश्वर में दो पद खाली हैं। कहा कि लंबे समय से चतुर्थ श्रेणी के पद खाली होने से अस्पतालों की सफाई व्यवस्था चरमराई हुई है। इसे दुरुस्त करने को चतुर्थ श्रेणी कार्मिकों की भर्ती जरूरी है।
कहा कि 108 आपातकालीन एम्बुलेंस सेवा के रिस्पांस टाइम को न्यूनतम किया जाए। अस्पतालों में कैंटीन संचालन को दुरुस्त कर मरीजों को स्वच्छ, पौष्टिक भोजन सुनिश्चित किया जाए। डॉक्टरों के लिए आवासीय सुविधा मुहैया कराई जाए। इसके अलावा टीबी मुक्त भारत अभियान और एनीमिया मुक्त भारत अभियान को और प्रभावी रूप से चलाने को ठोस कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए। बैठक में सचिव स्वास्थ्य डॉ आर राजेश कुमार, मिशन निदेशक एनएचएम स्वाति भदौरिया, अपर स्वास्थ्य आनंद श्रीवास्तव, अनुराधा पाल, प्रभारी स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ सुनीता टम्टा, डॉ अजीत मोहन जौहरी सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
Recent Comments