Monday, November 25, 2024
HomeTrending Nowउत्तराखंड : अब 13 जुलाई तक बढ़ा कोविड कर्फ्यू, अब शर्तों के...

उत्तराखंड : अब 13 जुलाई तक बढ़ा कोविड कर्फ्यू, अब शर्तों के साथ खुलेंगे शॉपिंग मॉल

देहरादून, राज्य में कोरोना संक्रमण अब धीरे-धीरे कम होता जा रहा है, लेकिन सरकार ने उत्तराखंड में कोविड कर्फ्यू को 13 जुलाई सुबह छह बजे तक बढ़ा दिया गया है। वहीं साथ ही कोविड कर्फ्यू में कई रियायतों के साथ सरकार ने कोविड कर्फ्यू में और ढील दे दी है। यह जानकारी कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने दी है। प्रदेश में लागू कोविड कर्फ्यू को 13 जुलाई सुबह छह बजे तक बढ़ने के साथ अब शॉपिंग मॉल 50 फीसद क्षमता के साथ खुल सकेंगे। कोविड कर्फ्यू के दौरान बाकी नियम पहले की तरह ही रखे गए हैं जो वर्तमान में लागू हैं।

देहरादून में रविवार को साप्ताहिक बंदी जारी रहेगी। लेकिन अब व्यापारिक संगठन साप्ताहिक बंदी अपने हिसाब से तय कर सकेंगे तथा सप्ताह में किसी एक दिन दुकानें बंद कर सकेंगे। प्रदेश में बाहर से आने वाले लोगों के लिए निगेटिव रिपोर्ट की अनिवार्यता जारी रहेगी। मैदानी क्षेत्रों से पहाड़ी इलाकों में जाने के लिए भी निगेटिव रिपोर्ट अनिवार्य रहेगी। अभी प्रदेश में स्कूल नहीं खुलेंगे।

प्रदेश सरकार ने 50 प्रतिशत क्षमता के साथ सभी कोचिंग सेंटर और जिम खोलने की अनुमति पहले ही दे दी है। इनमें केवल 18 साल की आयु से ऊपर के छात्रों व अभ्यर्थियों को ही प्रवेश की अनुमति है।
पहले की तरह पर्यटन स्थल नैनीताल और मसूरी रविवार को खुलेंगे। इसके स्थान पर मंगलवार को बंद रहेंगे। अन्य पर्यटन स्थलों के संबंध में जिलाधिकारी अपने विवेक से निर्णय लेंगे। परिस्थितियों के अनुसार वे अपने जिले के पर्यटन स्थलों को भी रविवार को खुला व मंगलवार को बंद रख सकते हैं। वही चार धाम यात्रा को लेकर अभी कोई फैसला नहीं हुआ है सरकार हाई कोर्ट में रेवियू पिटीशन दायर कर सकती है या फिर सुप्रीम कोर्ट भी जा सकती है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments