Saturday, January 11, 2025
HomeStatesDelhi12 विपक्षी नेताओं ने पीएम मोदी को लिखा पत्र, फ्री सामूहिक वैक्सीनेशन...

12 विपक्षी नेताओं ने पीएम मोदी को लिखा पत्र, फ्री सामूहिक वैक्सीनेशन सहित दिए ये 9 सुझाव

देश में कोरोना वायरस की लहर घातक होते जा रही है। इस महामारी की भयावह स्थिति के बीच 12 विपक्षी नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संयुक्त पत्र लिखा है। जिसमें कोविड-19 से जंग करने के उपायों के 9 सुझाव दिया गया है। जिसमें फ्री सामूहिक टीकाकरण अभियान शुरू करने का कहा गया है। वहीं सेंट्रल विस्टा परियोजना को निलंबित करने की मांग की है। लेटर में सभी बेरोजगारों को प्रति महीने छह हजार रुपए देने और जरूरतमदों को फ्री अनाज देने को कहा है। नेताओं ने मोदी सरकार को कहा है कि टीका के लिए 35 हजार करोड़ का बजट आवंटन किया जाएं। साथ ही घरेलू वैक्सीन के उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए अनिवार्य लाइसेंस की व्यवस्था को खत्म किया जाए। पीएम मोदी को लेटर लिखने वाले नेताओं में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता हेमंत सोरेन, फारूख अब्दुल्ला, समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव, सीपीआई नेता डी राजा, सीपीआईएम के सीताराम येचुरी, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टॉलिन, आरजेडी नेता तेजस्वी यादव, एनपीसी प्रमुख शरद पवार, बंगाल सीएम ममता बनर्जी, महाराष्ट्र मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और एचडी देवगौड़ा का नाम शामिल है।

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments