Friday, August 8, 2025
HomeStatesUttarakhandप्रदेश में आईएएस, पीसीएस समेत 12 अधिकारियों के तबादले

प्रदेश में आईएएस, पीसीएस समेत 12 अधिकारियों के तबादले

देहरादून, उत्तराखंड़ सरकार ने आचार संहिता खत्म होते ही एक बार फिर प्रशासनिक स्तर पर बड़ा फेरबदल करते हुए 12 अधिकारियों के तबादले और नई जिम्मेदारियों के आदेश जारी किए हैं। रविवार को जारी इस आदेश में कई वरिष्ठ आईएएस ,पीसीएस अधिकारियों और सचिवालय सेवा के अधिकारियों को नए पदों पर तैनाती दी गई है।
जारी आदेशों के अनुसार अहमद इकबाल को अपर सचिव आवास विभाग के साथ-साथ मुख्य कार्यपालक अधिकारी, भागीरथी नदी घाटी विकास प्राधिकरण देहरादून बनाया गया है। वहीं रंजना राजगुरु को अपर सचिव बाल विकास के पद से हटाया गया है। अनुराधा पाल को नई जिम्मेदारी देते हुए उन्हें अपर सचिव आबकारी विभाग नियुक्त किया गया है।
नरेंद्र सिंह भंडारी को कौशल विकास एवं सेवायोजन विभाग का अपर सचिव बनाया गया है, जबकि वरिष्ठ पीसीएस अधिकारी बी.एल. राणा को निदेशक आईसीडीएस और निदेशक महिला कल्याण की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसी क्रम में नरेंद्र भंडारी को कुल सचिव, उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय हर्रावाला के पद पर नियुक्त किया गया है।
लक्ष्मण सिंह, जो सचिवालय सेवा के अधिकारी हैं, को अब बाल विकास और महिला कल्याण विभाग का अपर सचिव बनाया गया है। वहीं कर्मेंद्र सिंह को संस्कृत शिक्षा विभाग में अपर सचिव की जिम्मेदारी दी गई है।
शहरी विकास विभाग में संतोष बडोनी को अपर सचिव के पद पर नियुक्त किया गया है, जबकि लाल सिंह नगरकोटी को कार्यक्रम क्रियान्वयन और जनगणना विभाग का अपर सचिव बनाया गया है। इसके अलावा महावीर सिंह को सचिव, सेवा का अधिकार आयोग, देहरादून के पद पर नियुक्त किया गया है। शासन द्वारा सभी अधिकारियों के स्थानांतरण के विधिवत आदेश जारी कर दिए गए हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments