Monday, December 23, 2024
HomeTrending Nowराजकीय महाविद्यालय खाड़ी में 12 दिवसीय उद्यमिता विकास कार्यक्रम का समापन

राजकीय महाविद्यालय खाड़ी में 12 दिवसीय उद्यमिता विकास कार्यक्रम का समापन

टिहरी, राजकीय महाविद्यालय खाड़ी टिहरी गढ़वाल में देवभूमि उत्तराखंड उद्यमिता योजना के तहत 12 दिवसीय उद्यमिता विकास कार्यक्रम का समापन आज हो गया है कार्यक्रम समापन से पहले सरस्वती वंदना एवम् दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का प्रारम्भ किया गया । कार्यक्रम में सभी प्रतिभागियों ने अपने विचारों के साथ कार्यक्रम का फीडबैक दिया । तत्पश्चात उद्यमिता कार्यक्रम की नोडल अधिकारी श्रीमती मीना के द्वारा 12 दिनों की आख्या पढ़ी गई। उसके बाद प्राचार्य महोदय जी ने पहाड़ी क्षेत्रों में इस कार्यक्रम को लाभदाई बताया तथा प्रतिभागियों को भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी तथा देव भूमि उद्यमिता से आए हुए मनदीप असवाल को महाविद्यालय परिवार की और से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन देशराज सिंह के द्वारा किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय प्राचार्य प्रोफेसर अरुण कुमार सिंह व कार्यक्रम की नोडल अधिकारी डॉ. मीना को देवभूमि उद्यमिता कौशल विकास संस्थान के सदस्य मनदीप असवाल द्वारा मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया साथ ही कार्यक्रम सदस्यों में डॉ. ईरा सिंह, डॉ. देशराज सिंह, डॉ. आरती अरोड़ा को भी स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर महाविद्यालय की प्रो. निरंजना शर्मा, डॉ. ईरा सिंह, डॉ. सीमा पाण्डे, डॉ आरती अरोरा, डॉ.अनुराधा राणा, राजेन्द्र सिंह बिष्ट, कु. मनीषा , आशीष, पंकज, दीपक हितेश, सहित श्रीमती ललिता, उषा देवी, रेखा देवी शिवानी, ओमप्रकाश, आरती, स्वाति, मीनाक्षी, हिमांशु, उर्मिला, आदि अनेक प्रशिक्षणार्थी उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments