Friday, January 10, 2025
HomeTrending Nowदेहरादून की 10 सीटों पर 117 प्रत्याशी चुनाव मैदान में, कुल चौबीस...

देहरादून की 10 सीटों पर 117 प्रत्याशी चुनाव मैदान में, कुल चौबीस प्रत्याशियों ने लिये नाम वापस

देहरादून, उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 की राजनैतिक बिसात तैयार हो गयी, इसी के साथ देहरादून की 10 सीटों पर 117 प्रत्याशी इस बार चुनाव मैदान में हैं। जबकि, सोमवार को कुल चौबीस प्रत्याशियों ने नाम वापस ले लिए। इसमें शहर की 5 सीटों के 10 प्रत्याशी भी थे।

जिला निर्वाचन कार्यालय देहरादून के अनुसार, विकासनगर से निर्दलीय सुनीता देवी, सहसपुर से चार निर्दलीय करेसनी दीवान, मोहम्मद अनीस, अकिल अहमद, आजाद रमेशचन्द्र, धर्मपुर से सीमा रावत, रायपुर से तीन निर्दलीय प्रत्याशी जितेंद्र पंत, सूरत सिंह नेगी, अब्दुल हमीद ने नाम वापस लिए। राजपुर रोड से तीन प्रत्याशी-तारा देवी, संजय एवं विशाल, देहरादून कैंट सीट से दो आशा आनंद और चरणजीत कौशल, मसूरी से पीटर प्रसाद, डोईवाला से सात रजनी रावत, बीरेंद्र सिंह रावत, अनुषा मौर्या, आनंद सिंह, राहुल पंवार, सौरभ थपलियाल, सुभाष चंद्र भट्ट और ऋषिकेश से दो मनमोहन सिंह नेगी और शूरवीर सिंह सजवाण ने नाम वापस लिए। इस तरह से अब चकराता सीट से 10, विकासनगर सीट से 10, सहसपुर से 11, धर्मपुर सीट से 19, रायपुर से 15, राजपुर रोड से 9, कैंट से 12, मसूरी से सात, डोईवाला से 12 और ऋषिकेश से 12 प्रत्याशी मैदान में हैं।

कैंट: कांग्रेस से सूर्यकांत धस्माना, भाजपा से सविता कपूर, बसपा से जसपाल सिंह, आप से रविंद्र आनंद, सपा से डॉ. आरके पाठक, यूकेडी से अनिरुद्ध काला, निर्दलीय दिनेश रावत, सचिन क्षेत्री, गीता चंदोला, मोहम्मद सलीम, विनोद असवाल और नंद किशोर सेमवाल।

मसूरी: भाजपा से गणेश जोशी, कांग्रेस से गोदावरी थापली, बसपा से अशोक पंवार, यूकेडी से शकुंतला रावत, आप से प्रेम किशन, सपा से संजय, निर्दलीय गणेश गोनियाल।

धर्मपुर : भाजपा से विनोद चमोली, कांग्रेस से दिनेश अग्रवाल, आप से योगेंद्र चौहान, सपा से नासिर, यूकेडी से किरण कश्यप, बसपा से ललित थापा, रालोद से सरदार खान पप्पू, रक्षा मोर्चा से सुंदर लाल थपलियाल, भारतीय जनजागृति पार्टी से बलबीर तलवार, राष्ट्रीय समाज दल से भूषण कर्णवाल, सैनिक समाज पार्टी से राजेंद्र सिंह नेगी, राष्ट्रीय आदर्श पार्टी से मोहर सिंह कटारिया, पीपीआईडी से दीपक, निर्दलीय वीर सिंह पंवार, हरकिशन सिंह बाबा, जावेद खान, राजेंद्र गैरोला, गुलबहार और नरेश चंद्र बोंठियाल।

रायपुर : भाजपा से उमेश शर्मा काऊ, कांग्रेस से हीरा सिंह बिष्ट, बसपा से शर्मिष्ठा प्रालियान, यूकेडी से अनिल डोभाल, आजाद समाज पार्टी से कांशीराम गंगा प्रसाद, सपा से नरेंद्र वर्मा, आप से नवीन कृषाली, न्याय धर्म सभा से प्रीति डिमरी, राष्ट्रवादी विकास पार्टी से जितेंद्र श्रीवास्तव, राइट टू रिकॉल पार्टी से राकेश बड़थ्वाल, पीपल्स पार्टी ऑफ इंडिया डेमोक्रेटिक से रामपाल सिंह, राष्ट्रवादी जनलोक पार्टी (सत्य) से सुंदर सिंह रावत, राष्ट्रीय समाज दल (आर) से सुमन कर्णवाल, निर्दलीय मोहम्मद अहसान और शाहिद रजा।

राजपुर रोड : भाजपा से खजान दास, कांग्रेस से राजकुमार, यूकेडी से बिल्लू वाल्मीकि, बसपा से धन सिंह, आजाद समाज पार्टी से रामू राजौरिया, सपा से कमलेश, आप से डिंपल, राष्ट्रीय उत्तराखंड पार्टी से विजय कुमार, निर्दलीय अमर सिंह स्वेडिया खड़े हैं |

डोईवाला : नामांकन के बाद अब नाम वापसी के अंतिम दिन डोईवाला में सात प्रत्याशियों ने नाम वापस लिया। इस तरह यहां कुल 12 प्रत्याशियों के बीच चुनावी जंग होगी। सोमवार को डोईवाला तहसील में नाम वापसी का अंतिम दिन था। सात प्रत्याशियों ने नामांकन वापस लिया। इनमें सौरभ थपलियाल, कैप्टन आनंद सिंह राणा, सुभाष भट्ट, राहुल पंवार, अनुषा मौर्या, रजनी रावत, बीरेंद्र सिंह रावत शामिल रहे। अब कांग्रेस से चौधरी गौरव सिंह, भाजपा के ब्रजभूषण गैरोला, आम आदमी पार्टी के राजू मौर्य, उत्तराखंड क्रांति दल के शिवप्रसाद सेमवाल, समाजवादी पार्टी के अनुराग कुकरेती, बहुजन समाज पार्टी के विनोद कुमार, उक्रांद डेमोक्रेटिक के राजकिशोर रावत, उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी के प्रतीक, राइट टू रिकॉल पार्टी के प्रत्याशी अजय कुमार, निर्दलीय जितेंद्र सिंह नेगी, त्रिविरेंद्र सिंह रावत, संतोष दीक्षित चुनाव मैदान में हैं।
वहीं दून की दो सीटें जहां वोटर संख्या ज्यादा है, वहां प्रत्याशियों की भी भरमार है। धर्मपुर सीट पर सबसे ज्यादा 19 प्रत्याशी मैदान में हैं। वोटर संख्या भी रायपुर जिले में दूसरे नंबर पर है। रायपुर में 176460 वोटर हैं, यहां पर 15 प्रत्याशी मैंदान में हैं ।
धर्मपुर सीट से आम आदमी पार्टी से सीमा रावत ने पर्चा वापस लिया है। आरओ आरके तिवारी एवं एआरओ शांति प्रसाद जोशी ने बताया कि धर्मपुर में 20 प्रत्याशियों ने नामांकन कराया था। अब यहां 19 प्रत्याशी हैं। इनमें आम आदमी पार्टी के दो प्रत्याशी थे, अब सीमा के नाम वापस लेने से यहां योगेंद्र चौहान प्रत्याशी रहेंगे। धर्मपुर में सबसे ज्यादा प्रत्याशी हैं। यहां दो-दो ईवीएम चुनाव में प्रयोग करनी होगी, क्योंकि एक ईवीएम यूनिट में 15 प्रत्याशियों एवं एक नोटा का विकल्प होता है। इसके लिए तैयारियां की जा रही हैं। सभी को चुनाव चिह्न आवंटित किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि अधिकांश को चुनाव चिह्न आवंटित कर दिए गए हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments