Friday, January 10, 2025
HomeTrending Nowशिविर में 110 बच्चों के दांतों का मुफ्त चेकअप किया

शिविर में 110 बच्चों के दांतों का मुफ्त चेकअप किया

देहरादून, रायपुर ब्लाक के जीयूपीएस आराघर (नंबर 2) में स्माइलिंग स्कूल के तहत हिमडेन्ट फाउंडेशन की ओर से गुरुवार को एक दिवसीय मुफ्त दंत चिकित्सा शिविर लगाया गया। जिसमें फाउंडेशन के दंत रोग विशेषज्ञ डॉ आदित्य वोहरा और डॉ दीपिका द्वारा 110 बच्चों का चेकअप तथा काउंसलिंग की गई। इसके साथ ही डॉ. आदित्य वोहरा द्वारा विद्यार्थियों को दातों की सही तरीके से देखभाल करने के साथ उसके बचाव के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी दी। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में महानिदेशक विद्यालयी शिक्षा उत्तराखण्ड झरना कमठान तथा रायपुर क्षेत्र विधायक श्री उमेश शर्मा (काउ) शामिल हुए। उन्होंने फाउंडेशन द्वारा किए जा रहे निशुल्क सेवाभाव के कार्यों की प्रसंसा की। इस मौके पर कि संस्था के सदस्य अनूप कुमार, मोहित रावत विद्यालय के प्रधानाध्यापक, अध्यापक, छात्र और विद्यालय की भोजन माता आदि उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments