Sunday, December 22, 2024
HomeTrending Nowएम.काॅम. अन्तिम वर्ष के 11 छात्रों को मिला रोजगार, 04 छात्र-छात्रा स्वरोजगार...

एम.काॅम. अन्तिम वर्ष के 11 छात्रों को मिला रोजगार, 04 छात्र-छात्रा स्वरोजगार के माध्यम से देंगे अन्य को रोजगार

हरिद्वार ( कुलभूषण) एस.एम.जे.एन. पी.जी. काॅलेज के प्राचार्य डाॅ. सुनील कुमार बत्रा ने बताया कि विगत दिनों एम.काॅम. चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा सम्पन्न हुई। उन्होंने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि हमारे महाविद्यालय में एम.काॅम. चतुर्थ सेमेस्टर में अध्ययरत रहते हुए फाईनल परीक्षा से पूर्व ही 45 छात्र-छात्राओं में से 11 छात्र-छात्राओं का विभिन्न औधोगिक उपक्रमों में सेवाओं हेतु चयनित हुए तथा 04 छात्र-छात्राओं ने स्वरोजगार के माध्यम से अन्य लोगों को रोजगार देने का मार्ग प्रशस्त किया। डॉ बत्रा ने कहा कि छात्र छात्राओं ने महाविद्यालय का गौरव बढ़ाया है।
काॅलेज प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष श्रीमहन्त रविन्द्र पुरी जी महाराज ने अपने बधाई संदेश में कहा कि समस्त छात्र-छात्राओं ने अपने माता-पिता व महाविद्यालय नाम रोशन किया है। श्रीमहन्त ने कहा कि कोई भी परीक्षा अपनी प्रतिभा और दृढ़ संकल्प दिखाने के लिए सही अवसर है। निरंजनी सुपर-33 ग्रुप से छात्र-छात्रायें निरन्तर प्रतियोगी परीक्षाओं में सफल हो रहे हैं। इसके लिए कालेज प्रशासन बधाई का पात्र है।
अधिष्ठाता छात्र कल्याण डाॅ. संजय कुमार माहेश्वरी ने चयनित छात्र-छात्राओं को शुभकामनायें देते हुए कहा कि प्रतिभावान छात्रों को अपने पक्ष में होने के लिए कभी भाग्य का सहारा लेने की आवश्कता नहीं होती, वे अपने भाग्य के स्वयं निर्माता होते हैं।
विनय थपलियाल, प्रभारी, कैरियर काउसिंलिंग सैल ने समस्त छात्र-छात्राओं को अपनी शुभकामनायें प्रेषित करते हुए कहा कि जब हमारे काॅलेज परिवार का कोई भी छात्र-छात्रा किसी प्रतियोगी परीक्षा में सफलता प्राप्त करता है तो काॅलेज परिवार के लिए बड़े गर्व एवं हर्ष की अनुभूति भी होती है।
विभिन्न क्षेत्रों में चयनित 11 छात्र-छात्राओं में मुस्कान आहूजा, निहारिका कौशिक, आकृति सक्सेना, शिखा शर्मा, पीयूष कुमार, सनातन मुनि, नयन भूटानी, शिवांश पंवार, सलोनी सेठी, वंशिका यादव तथा स्वरोजगार के माध्यम से अन्यों को रोजगार उपलब्ध कराने का मार्ग प्रशस्त करने वालों में साक्षी यादव, चेतन, तुषार धीमान आदिमुख्य तौर पर शामिल हैं।
चयनित छात्र-छात्राओं को डाॅ. मन मोहन गुप्ता, प्रो. तेजवीर सिंह तोमर, प्रोफेसर जगदीश चन्द्र आर्य, मोहन चन्द्र पाण्डेय, श्रीमती रिचा मिनोचा, श्रीमती रिंकल गोयल, आस्था आनन्द, कविता छाबड़ा, डाॅ. विजय शर्मा, डाॅ. शिवकुमार चौहान, डाॅ. मनोज कुमार सोही, साक्षी अग्रवाल, डॉ सुगन्धा वर्मा , डॉ वैभव बत्रा, डाॅ. मोना शर्मा, डाॅ. आशा शर्मा, डाॅ. लता शर्मा, डाॅ. पूर्णिमा सुन्दरियाल, राजकुमार आदि शिक्षकों व कर्मचारियों ने अपनी शुभकामनायें प्रेषित कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments