Wednesday, January 15, 2025
HomeTrending Nowकोरोना संक्रमण : उत्तराखण्ड़ में आज मिले 103 नये संक्रमित, चार की...

कोरोना संक्रमण : उत्तराखण्ड़ में आज मिले 103 नये संक्रमित, चार की हुई मौत

देहरादून, उत्तराखंड में कोरोना संक्रमित मामलों ने आज फिर से शतक पार कर लिया । पिछले 24 घंटे के भीतर 103 नए संक्रमित मामले मिले और चार मरीजों की मौत हुई है। संक्रमितों की तुलना में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या कम रही। सात जिलों में कोई नया संक्रमित मामला नहीं मिला है। कुल संक्रमितों की संख्या 96384 हो गई है।

स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार, गुरुवार को 7586 सैंपलों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। वहीं, दो सप्ताह के बाद एक दिन में सौ से ज्यादा संक्रमित मामले मिले हैं। 24 जनवरी के बाद से प्रदेश में रोजाना सौ से कम कोरोना संक्रमित मिल रहे थे। देहरादून जिले में 67 कोरोना मरीज मिले हैं। नैनीताल जिले में 16, हरिद्वार में आठ, ऊधमसिंह नगर में सात, पिथौरागढ़ में तीन, अल्मोड़ा जिले में दो संक्रमित मिले हैं,

गुरुवार को प्रदेश में चार संक्रमितों की मौत हुई। एम्स ऋषिकेश में एक, कैलाश हॉस्पिटल में एक, सिनर्जी हाॅस्पिटल में एक, अरिहंत हाॅस्पिटल में एक मरीज ने इलाज के दौरान दम तोड़ा है। प्रदेश में 1659 मरीजों की मौत हो चुकी है। वहीं, 92 मरीजों को ठीक होने के बाद घर भेजा गया है। इन्हें मिलाकर 92372 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। जबकि वर्तमान में 1002 सक्रिय मरीजों का इलाज चल रहा है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments