Sunday, January 26, 2025
HomeTrending Nowजिलाधिकारी की जनसुनवाई में 103 शिकायतें की गई दर्ज

जिलाधिकारी की जनसुनवाई में 103 शिकायतें की गई दर्ज

देहरादून। जिलाधिकारी सोनिका की अध्यक्षता में सोमवार को कलक्ट्रेट में जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान कुल 103 शिकायतें दर्ज की गईं। अधिकांश शिकायतें भूमि विवाद, अतिक्रमण, आपसी विवाद, घरेलू हिंसा से जुड़ी रहीं। जिन्हें निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को दिया गया। जनसुनवाई में डीएम ने सभी अधिकारियों को मुख्यमंत्री समाधान पोर्टल पर आने वाली शिकायतों का समय पर निस्तारण के निर्देश दिए। साथ ही भूमि सीमांकन, विरासतन के मामलों के निपटारे के लिए एसडीएम और तहसीलदारों को निर्देश जारी किए। सरकारी भूमि पर कब्जे की शिकायतें के मामलों में एसडीएम, नगर निगम को कार्रवाई के लिए कहा गया। ओली गांव में महिला ने जमीन खरीदी पर अब निर्माण नहीं होने देने पर तहसीलदार सदर को मौके पर निरीक्षण के लिए कहा गया है। इसके अलावा विकासनगर, ऋषिकेश और डोईवाला एसडीएम को भी जमीनों के विवाद के निस्तारण करने के लिए कहा। एक महिला ने डीएम से शिकायत की कि शादी का झांसा देकर एक व्यक्ति दस साल से शोषण कर रहा है और शादी से मुकर रहा है। डीएम ने पुलिस और जिला प्रोबेशन अधिकारी को प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी झरना कमठान, अपर जिलाधिकारी प्रशासन जयभारत सिंह, अपर मुख्य नगर आयुक्त नगर निगम बीर सिंह बुदियाल, नगर मजिस्टेªट प्रत्युष सिंह, उप जिलाधिकारी सदर हरिगिरि, उप जिलाधिकारी मुख्यालय शालिनी नेगी, विशेष भूमि अध्याप्ति अधिकारी स्मृता परमार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संजय जैन, निदेशक ग्राम्य विकास अभिकरण विक्रम सिंह, पुलिस अधीक्षक यातायात मुकेश कुमार समेत अन्य मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments