Saturday, April 19, 2025
HomeStatesUttarakhandगुरुकुल कांगड़ी के 10 छात्रा हुए इंटर्नशिप के लिए चयनित

गुरुकुल कांगड़ी के 10 छात्रा हुए इंटर्नशिप के लिए चयनित

हरिद्वार 19 अगस्त (कुलभूषण )गुरुकुल कांगड़ी समविश्वविद्यालय के ट्रेनिंग एण्ड प्लेसमेंट अधिकारी डा0 राजुल भारद्वाज ने बताया कि हाल ही में हिरेय एवं इंटर्नशाला ने विश्वविद्यालय के एम बी ए  बी बी ए  एवं बी टेक  2021 बैच के छात्रों को इंटर्नशिप के लिए चयनित करने हेतु ऑनलाईन ड्राइव किया।  चयन प्रक्रिया पूर्ण करने के पश्चात् हिरेय कम्पनी ने 8 छात्र जिसमें निखिल त्यागी  पूर्णिमा गौर  शिवानी विरमानी स्मृति  हर्षित चौधरी  मानव कुमार ओमेन्द्र प्रताप एवं राधव अग्रवाल को तथा इंटर्नशाला कम्पनी ने 02 छात्र जिसमें शिवम पंत एवं शिवानी विरमानी को चयनित घोषित किया।

विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो रूप किशोर शास्त्री कुलसचिव डॉण् सुनील कुमार प्रोफेसर इनचार्ज प्रो पंकज मदान ने छात्रों के चयन पर हर्ष व्यक्त करते हुए छात्रों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनायें दी हैं। इस अवसर पर प्लेसमेंट टीम से ओमेन्द्र विकास सक्सेना एवं मनोज शर्मा उपस्थित रहें

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments