भोपाल : मध्य प्रदेश के शिवपुर में बड़ा सड़क हादसा हुआ है। शिवपुर में एक पिक-अप वैन के पलटने के कारण कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग जख्मी हो गए।
बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार से जा रही पिक-अप वैन दुर्घटनावश अनियंत्रित होकर गिर गई। इससे वैन में सवार 10 लोगों की मौत हो गई, जबकि एक दर्जन से अधिक लोग जख्मी हो गए। घटना की सूचना मिलने के तुरंत बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घायलों को तुरंत पास के अस्पताल भेज दिया। मौके पर बचाव व राहत का काम जारी है।
Recent Comments