Friday, March 29, 2024
HomeTrending Nowयूपीसीएल : 105 पदों पर होगी भर्ती, चयन लिखित परीक्षा के आधार...

यूपीसीएल : 105 पदों पर होगी भर्ती, चयन लिखित परीक्षा के आधार पर होगा

देहरादून,उत्तराखण्ड़ में यूपीसीएल में लंबे समय के बाद रिक्त 105 पदों पर भर्ती जल्द शुरू होने जा रही है। इस संबंध में यूपीसीएल ने सभी पदों की जानकारी के साथ पंतनगर विश्वविद्यालय को पत्र भेज दिया है। विवि की ओर से जल्द प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

यूपीसीएल की बोर्ड बैठक में रिक्त पदों को जल्द भरने पर फैसला लिया गया था। इसके बाद कर्मचारी संगठनों के साथ हुई बैठक में भी सचिव ऊर्जा राधिका झा ने सभी रिक्त पदों को जल्द भरने के निर्देश दिए थे। इसी हिसाब से यूपीसीएल ने भर्ती संबंधी पत्र पंतनगर विवि को भेज दिया है।

यूपीसीएल के डायरेक्टर एचआर एके सिंह ने बताया कि पंतनगर विवि को सभी पदों की जानकारी भेजी जा चुकी है। विवि से भर्तियों के संबंध में वार्ता शुरू कर दी गई है। जल्द ही भर्ती का नोटिफिकेशन जारी हो जाएगा। माना जा रहा है कि यूपीसीएल में जून 2021 तक सभी रिक्त पदों पर भर्तियां संपन्न हो जाएंगी।

इन पदों पर होंगी भर्तियां
– असिस्टेंट इंजीनियर ई एंड एम – 72 पद
– असिस्टेंट इंजीनियर सिविल – 7 पद
– लेखाधिकारी – 15 पद
– लॉ ऑफिसर – 2 पद
– पर्सनल ऑफिसर – 8 पद
– वरिष्ठ औद्योगिक अभियंता – 1 पद

लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा चयन
पंतनगर विश्वविद्यालय की ओर से सभी पदों के लिए लिखित परीक्षा कराई जाएगी। इसके बाद आगे की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। चयनितों की सूची विवि की ओर से यूपीसीएल को उपलब्ध करा दी जाएगी। उम्मीद जताई जा रही है कि नवंबर के अंत या दिसंबर के शुरुआत में भर्ती की विज्ञप्ति जारी हो जाएगी

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments