Sunday, January 12, 2025
HomeNationalपोर्नोग्राफी केस : कुंद्रा की बढ़ीं मुश्किलें, दो एप से 51 अश्लील...

पोर्नोग्राफी केस : कुंद्रा की बढ़ीं मुश्किलें, दो एप से 51 अश्लील फिल्मों को पुलिस ने किया जब्त

मुम्बई, पोर्नोग्राफी मामले में बिजनेसमैन राज कुंद्रा सलाखों के पीछे हैं। राज कुंद्रा और उनके दोस्त रयान थोर्पे को पिछले महीने ही मुंबई की क्राइम ब्रांच पुलिस ने गिरफ्तार किया था। शिल्पा के पति राज कुंद्रा पर अश्लील फिल्में बनाने और उन्हें एप्स पर अपलोड करने का आरोप है। हालांकि शिल्पा और राज का बार बार यही कहना है कि वो इरोटिक फिल्में बनाते थे जो की पोर्न नहीं है। वहीं दूसरी तरफ गिरफ्तारी के बाद से एक के बाद एक जबरदस्त खुलासे हो रहे हैं।

हाल ही में खबर सामने आई है कि मुंबई पुलिस ने राज कुंद्रा के दो एप से 51 अश्लील फिल्मों को जब्त किया है। रिपोर्ट के अनुसार इस मामले में सरकारी वकील ने बॉम्बे हाईकोर्ट को बताया है कि पुलिस ने करीब 51 अश्लील फिल्मों को जब्त किया है। ये फिल्में राज के दो एप से बरामद हुईं हैं। सरकारी वकील अरुणा पई ने कोर्ट में कहा है कि हॉटशॉट एप से 51 अश्लील और आपत्तिजनक फिल्में जब्त की गईं हैं। वकील ने कहा है कि उन फिल्मों के तार सीधे राज कुंद्रा से हैं।

वकील अरुणा पई ने वीडियो प्रेस कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए न्यायमूर्ति अजय गडकरी की पीठ को बताया कि राज कुंद्रा और रयान थोर्पे पर अश्लील कंटेंट स्ट्रीम करने का आरोप है। साथ ही पुलिस ने फोन और स्टोरेज डिवाइस से कंटेंट भी कब्जे में ले लिया है। अरुणा ने आगे कहा कि राज कुंद्रा ने उनके हॉटशॉट एप पर अपने बहनोई प्रदीप बख्शी के साथ एक ईमेल संदेश था जो कि लंदन में एक कंपनी के मालिक हैं।

इसके अलावा अरुणा पई ने ये भी कहा कि अश्लील वीडियो और कंटेंट के अलावा भुगतान राशि और इससे जुड़ी कई जानकारियां पुलिस के हाथ लगी है। बता दें कि राज कुंद्रा और रयान थोर्पे को क्राइम ब्रांच ने भारतीय दंड संहित की धारा 420(धोखाधड़ी) 34(कॉमन इंटेशन) 292 और 293(अश्लीलता और अभद्रत) के अलावा इन्फॉरमेंशन एक्ट की संबंधित धाराओं में गिरफ्तार किया गया है।

राज कुंद्रा 14 दिन की न्यायिक हिरासत में हैं। उन्हें लेकर अब तक बहुत से खुलासे हो चुके हैं। उनके व्हाट्सएप चैट से ये भी पता चला था कि राज ने अपनी कंपनी के लिए साल 2023 तक गोल सेट किया था और इतने समय में वो करीब 34 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाना चाहते थे। वहीं पुलिस इस पूरे मामले में राज कुंद्रा को मुख्य साजिश कर्ता मान रही है | राज कुंद्रा की सहयोगियों में से एक गहना वशिष्ठ भी इस केस को लेकर चर्चा में हैं और उन पर भी कई आरोप लग चुके हैं। एक लड़की ने गहना पर जबरदस्ती पोर्न फिल्में शूट करने और धमकी देने का आरोप लगाया था। बता दें कि गहना को फरवरी के महीने में गिरफ्तार किया गया था और उनकी गिरफ्तारी से पोर्न फिल्मों के कारोबार के भंडाफोड़ होने का डर भी फैल गया था।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments