Saturday, January 11, 2025
HomeTrending Nowनौकरी का झांसा देकर युवती से 1 लाख रुपये ठगे, मुकदमा दर्ज

नौकरी का झांसा देकर युवती से 1 लाख रुपये ठगे, मुकदमा दर्ज

देहरादून। सोशल साइट पर खुद को आईबी अफसर बताने वाले युवक के संपर्क में आई युवती ने नौकरी के झांसे में एक लाख रुपये गंवा दिए। पीड़िता को आरोपी ने झांसा देकर गेस्ट हाउस में इंटरव्यू भी कराया। वहीं कई अलग-अलग झांसों से रकम ठग ली। पीड़िता की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। इंस्पेक्टर पटेलनगर प्रदीप बिष्ट ने बताया कि फर्जीवाड़ा कर रकम हड़पने को लेकर मानसी राणा निवासी रुचिपुरा, निरंजनपुर ने तहरीर दी।

कहा कि सोशल साइट इंस्टाग्राम पर उसका संपर्क उज्ज्वल गोस्वामी नाम के युवक से हुआ। सोशल साइट पर मानसी से बात हुई तो आरोपी ने खुद को आईबी में अफसर बताया। आरोपी ने इसके बाद पीड़िता से फोन कॉल पर बातचीत की। इस दौरान उसने पीड़िता को आईबी में नौकरी दिलाने का झांसा दिया। इतना ही नहीं आरोपी ने पीड़िता को ईमेल के जरिए फर्जी ज्वाइनिंग लेटर भेजकर मॉक इंटरव्यू के लिए शिमला बाईपास रोड स्थित गेस्ट हाउस में ऑफिस बताते हुए बुलाया। आरोप है कि वहां दो लोगों ने मानसी का इंटरव्यू लिया।

इस दौरान वीडियो ग्राफी की गई और एक पेपर भी उससे सॉल्व करवाया गया। इससे पहले मुख्य आरोपी ने पीड़िता से नौकरी का फार्म भराने का झांसा देकर एक बार 5200 और दो बार 6500 रुपये लिए। इंटरव्यू के दौरान आरोपियों ने पीड़िता से कहा कि वहां पुलिस ने छापा मार दिया और वह भी फंस जाएगी। यह डर दिखाकर उसके एटीएम से 3500 रुपये निकलवाए और पीड़िता का मोबाइल फोन भी ले लिया। पीड़िता घर पहुंची तो एक हफ्ते तक आरोपी झांसा देता रहा है कि मुझे आईएसबीटी चौकी पुलिस ने पकड़ लिया है और रुपये मांग रहे हैं। इस दौरान आरोपी ने बीस हजार रुपये की मांग की तो पीड़िता ने 16 हजार रुपये भेज दिए।

इस दौरान उसे रुपये वापस करने का झांसा दिया। इसके बाद पीड़िता को हरिद्वार बुलाया कि अपनी मां से रुपये लेकर उसे देगा। वहां बस स्टैंड पर मिला और कहा कि वह देहरादून आकर उसके रुपये दे देगा। इसके अगले दिन पीड़िता को फोन पर कहा कि किसी ने उसे फर्जी ड्रग के केस में फंसा दिया है। उस दौरान वह पीड़िता का फोन उपयोग कर रहा था। इस तरह पीड़िता पर उसके भी फंसने का दबाव बनाया और कई बार रुपये अपने खाते में डलवाए। पीड़िता ने कुल एक लाख रुपये गंवाने के बाद आरोपी से अपनी रकम सख्ती दिखाते हुए वापस मांगी। आरोप है कि इस दौरान उसे जान से मारने की धमकी दी गई। आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी और अन्य संबंधित धाराओं में पटेलनगर थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments