Saturday, January 25, 2025
HomeTrending Nowहरिद्वार में 09 अनाधिकृत कॉलोनियां सील

हरिद्वार में 09 अनाधिकृत कॉलोनियां सील

हरिद्वार  (कुलभूषण) उपाध्यक्ष/ जिलाधिकारी हरिद्वार-रूडकी विकास प्राधिकरण, हरिद्वार के निर्देशों के क्रम में ंसचिव हरिद्वार-रूडकी विकास प्राधिकरण के नेतृत्व में प्राधिकरण क्षेत्रान्तर्गत शान्तरशाह पंतजलि क्षेत्र में 09 अनाधिकृत कालोनियों को मौके पर सील किया गया साथ ही बरसानाधाम कालोनी शान्तरशाह में अनाधिकृत रूप से बन रहे धार्मिक निर्माण को भी सील किया गया। उक्त अनाधिकृत कालोनियॉ सहदेवपुर मार्ग शान्तरशाह में अवैध रूप से विकसित की गयी है। साथ ही हरिद्वार क्षेत्रान्तर्गत श्री श्याम चौहान द्वारा डी-11 गली फ्रेडन्स कालोनी सुभाषनगर, ज्वालापुर, जिला-हरिद्वार में भी अवैध कालोनी को सील किया गया। प्राधिकरण क्षेत्र में कार्यवाही श्री उत्तम सिंह चौहान (सचिव ह0रू0वि0प्रा0), श्री विजय नाथ शुक्ला (संयुक्त सचिव/ उप जिलाधिकारी रूडकी), श्री माधवानन्द जोशी (अधिशासी अभियन्ता), श्री डी0एस0रावत व श्री पंकज पाठक (सहायक अभियन्ता), श्री ललित मोहन पोखरियाल(नायब तहसीलदार रूडकी), श्री संजीव अग्रवाल (अवर अभियन्ता) तथा प्राधिकरण स्टाफ द्वारा सीलिंग की कार्यवाही सम्पन्न की गयी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments