Thursday, December 26, 2024
HomeTrending Nowदूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों की 07 पोलिंग पार्टियां अपने गंतव्य के लिए रवाना

दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों की 07 पोलिंग पार्टियां अपने गंतव्य के लिए रवाना

(देवेंन्द्र चमोली)
रुद्रप्रयाग- 19 अप्रैल को होने वाले लोकसभा सामान्य निर्वाचन सम्पादित करने के लिये विधान सभा केदारनाथ के दूरस्थ क्षेत्रों की 07 पोलिंग पार्टियां जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी की मौजूदगी में अगस्त्यमुनि क्रीड़ा मैदान से आज अपने गंतव्य के लिए रवाना हो गई। इसमें जनपद का दूरस्थ एवं यूनिक बूथ गोंडार भी शामिल है। जिलाधिकारी ने सभी पोलिंग पार्टियों को शुभकामनाएं देते हुए सामंजस्य के साथ काम करने को कहा।
सहायक रिटर्निग अधिकारी अनिल शुक्ला ने बताया कि दूरस्थ क्षेत्रों में मतदान के लिए तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं एवं 07 पोलिंग पार्टियां अपने गंतव्य के लिए रवाना हो गई हैं। उन्होंने कहा कि दूरस्थ पोलिंग पार्टियां जिन्हें 6 से 3 किमी तक पैदल दूरी तय करनी है। जिसमें मतदेय स्थल राजकीय प्राथमिक विद्यालय गौंडार 6 किमी, राजकीय प्राथमिक विद्यालय तोषी 5 किमी, राजकीय प्राथमिक विद्यालय चिलौंड 4 किमी, राजकीय प्राथमिक विद्यालय ब्यूंखी 4 किमी, राजकीय प्राथमिक विद्यालय बेडूला 3 किमी, राजकीय प्राथमिक विद्यालय कुणजेठी 3 किमी तथा राजकीय प्राथमिक विद्यालय जग्गी बगवान 3 किमी शामिल हैं। बताया कि सभी पार्टियों को आपातकाल या मशीन खराब होने की स्थित में अतिरिक्त मशीने भी उपलब्ध करवायी गई हैं। जबकि अतिरिक्त सेक्टर मजिस्ट्रेट भी उपलब्ध कराए गए हैं। वहीं सभी बूथों पर पहले ही मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवा दी गई हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments