Sunday, January 5, 2025
HomeStatesUttarakhandहडको द्वारा केदारनाथ पुननिर्माण कार्यों के लिए जारी की पहली किश्त

हडको द्वारा केदारनाथ पुननिर्माण कार्यों के लिए जारी की पहली किश्त

देहरादून हडको द्वारा केदारनाथ धाम में समाजिक दायित्व निर्वाह योजना सीएसआर के अंतर्गत श्री केदारनाथ उत्थान चेरिटेबल ट्रस्ट को स्वीकृत 10.94 करोड़ रु राशि में मंदाकिनी (सार्वजनिक सुविधा ब्लॉक) निर्माण हेतु पहली किश्त 1.62 करोड़ जारी किश्त अवमुक्त कर दीहै ।संजय भार्गव क्षेत्रीय प्रमुख द्वारा अवगत कराया गया की हडको द्वारा राज्य में कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी योजना में राज्य में कुल 16.62 करोड़ सहयोग से 17योजनाएं स्वीकृत की गई है जिसमे. 11 योजनाएं पूर्ण हो चुकी है ।। हडको राज्य के समग्र विकास में पूर्ण सहयोग हेतु तत्पर है

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments