Thursday, January 23, 2025
HomeTrending Nowसेवानिवृत्त केंद्रीय कर्मचारी कल्याण समिति का 11वां वार्षिक सम्मेलन : विभिन्न समस्याओं...

सेवानिवृत्त केंद्रीय कर्मचारी कल्याण समिति का 11वां वार्षिक सम्मेलन : विभिन्न समस्याओं को लेकर विचार हुआ विमर्श

अल्मोड़ा, सेवानिवृत्त केंद्रीय कर्मचारी कल्याण समिति का 11वां वार्षिक सम्मेलन नगर एक निजी होटल सभागार में मनाया गया। मंचासीन अतिथि द्वारा कार्यक्रम का दीप जलाकर शुभारंभ किया गया। इस मौके पर स्मारिका का विमोचन किया गया। साथ ही सेवानिवृत्त केंद्रीय कर्मचारी की विभिन्न समस्याओं को लेकर विचार विमर्श हुआ। वक्ताओं ने सरकार से वेतन आयोग में सेवा निवृत्त केंद्रीय कर्मचारियों से भी सदस्य रखने, पेंशन कौम्यूट की समय अवधि को 15 वर्ष से घटाकर 12 वर्ष करने समेत विभिन्न मांग की है। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ पीसी जोशी तथा संचालन पान सिंह मेहरा द्वारा किया गया। वक्ताओं ने कहा कि आजादी के 70 वर्ष के बाद भी काठगोदाम से अल्मोड़ा तक रेल लाइन का निर्माण नहीं हो पाया पूर्व में समिति द्वारा सांसद, विधायक व प्रधानमंत्री को ज्ञापन दिए गए थे। बैठक में सर्वसम्मति से तय हुआ कि काठगोदाम अल्मोड़ा रेल लाइन का शीघ्र विस्तार विस्तारीकरण करने तथा काठगोदाम से मुंबई चेन्नई गुवाहाटी आदि मुख्य स्टेशन को सीधी ट्रेन संचालित किए जाने की मांग की गई।

अल्मोड़ा शहर में गैस की होम डिलीवरी करने की भी मांग की गई। वनों औषधि के विषय में भी चर्चा हुई। साथ ही अस्पताल में रखी खराब मशीनों को ठीक करने, मेडिकल एलाउंस को 01 रुपय से बढ़ाकर 04 हजार रुपय करने, सीजीएचएस की सुविधा देने, पेंशन में 20 प्रतिशत की बढ़ोतरी 80 वर्ष के स्थान पर प्रत्येक वर्ष 2.5 प्रतिशत की दर से वार्षिक बढ़ोतरी करने, दो वर्ष में एक बार परिवार समेत एलटीसी सुविधा देने, डीआरडीओ, एमईएस व पैरामिलिट्री में सेवानिवृत्त के बाद भी सीएसडी कैंटीन की सुविधा देने की मांग की। इस मौके पर सेवानिवृत्त केंद्रीय कर्मचारी द्वारा समिति की दशम् स्मारिका का विमोचन किया गया। इस मौके पर कार्यकारिणी के अध्यक्ष डॉ पीसी जोशी, उपाध्यक्ष एमबी साह, सचिव आरपी जोशी, कोषाध्यक्ष एएस कार्की, संगठन सचिव गंगा सिंह फर्त्याल, सह सचिव हरीश लाल, नवीन चंद्र जोशी, टीएस कड़ाकोटी, दीवान सिंह बिष्ट, रविंद्र खुल्बे, हर्षवर्धन चौधरी, गंगा सिंह, बीएस नेगी, मनोहर सिंह नेगी, डॉ पीसी पंत, बीएस मेहरा, एमबी कांडपाल, हरीश सिंह, आरपी जोशी समेत तमाम लोग मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments