स्वतंत्र कुमार सिंह एसपी सिटी हरिद्वार ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान किया खुलासा
(शहजाद अली)
हरिद्वार, पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। रानीपुर कोतवाली पुलिस ने पांच नशा तस्करों को लाखों रुपये की स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। स्वतंत्र कुमार सिंह एसपी सिटी हरिद्वार ने पत्रकार वार्ता कर गैंग का पर्दाफाश किया और पुलिस टीम की पीठ थपथपाई।
उत्तराखंड मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के “ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025” अभियान को सार्थक बनाने के लिए एसएसपी हरिद्वार अजय सिंह के कड़े दिशा निर्देश पर रानीपुर पुलिस,सीआईयू व ANTF की संयुक्त टीम ने जेकेटी आउटर से नशा तस्कर राशिद को 15.34 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है।
वहीं दूसरे मामले में टीम ने सुमन नगर तिराहे से कार से स्मैक की तस्करी करते हुए तस्कर सचिन उर्फ रावण को उसके 03 साथियों अश्वनी, समीम व कामिल को कुल 51.1 ग्राम स्मैक के साथ धर दबोचा है |
एसपी सिटी हरिद्वार स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान के तहत ये कार्रवाई की गई है, नशे के खिलाफ बड़ा अभियान लगातार चलाया जा रहा है इसमे किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नही की जाएगी।
Recent Comments