Tuesday, March 25, 2025
HomeTrending Nowसरकार के तीन वर्ष पूर्ण होने पर गुलाबराय मैदान में आयोजित हुआ...

सरकार के तीन वर्ष पूर्ण होने पर गुलाबराय मैदान में आयोजित हुआ भव्य कार्यक्रम

” सेवा सुशासन, के तीन वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर जनपद के प्रभारी मंत्री सौरभ बहुगुणा ने मुख्य अतिथि के रूप में की शिरकत की, प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा वर्चुअल माध्यम से जनता को संबोधित किया गया, विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले जनपदवासियों को समाज के सितारे सम्मान से किया गया सम्मानित”।

रुद्रप्रयाग- सेवा, सुशासन एवं विकास के उद्देश्यों पर अग्रसर राज्य सरकार के तीन वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर जिलाधिकारी सौरभ गहरवार के निर्देशन में जनपद रुद्रप्रयाग का मुख्य कार्यक्रम ऐतिहासिक गुलाबराय मैदान में एक भव्य एवं यादगार तरीके से आयोजित किया गया। कार्यक्रम में जनपद के प्रभारी मंत्री एवं राज्य सरकार में पशुपालन मंत्री श्री सौरभ बहुगुणा ने मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम में शिरकत की।
यह दिन राज्य सरकार के लिए एक मील का पत्थर साबित हुआ, जिसमें पिछले तीन वर्षों की उपलब्धियों को जनता के सामने रखने के साथ-साथ उत्तराखंड की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को भी प्रदर्शित किया गया। गुलबराय मैदान में आम जनता का जनसैलाब, वर्तमान सरकार की सेवा, सुशासन एवं विकासपरक नीतियों का प्रतिबिंब बनकर परिलक्षित हो रहा था। गुलबराय मैदान में चारों ओर पहाड़ी लोक संगीत की मधुर धुनें गूंज रही थीं, जो इस आयोजन को और भी खास बना रही थीं।
कार्यक्रम की शुरुआत पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ हुई। स्थानीय स्कूली बच्चों ने स्वागत गीत और नृत्य प्रस्तुत किया, जिसमें पहाड़ी संस्कृति की झलक साफ दिखाई दी। इसके बाद मंच पर स्थानीय कलाकारों ने समान नागरिक संहिता एवं सख्त भू – कानून जैसे विषयों को नुक्कड़ नाटक के माध्यम से आम जनता तक पहुंचाया। कार्यक्रम में अनेक शानदार प्रस्तुतियां हुईं, जहां लोक नृत्य ‘झोड़ा‘ और ‘चांचरी‘ ने दर्शकों का मन मोह लिया तो वहीं बांसुरी और ढोल की जुगलबंदी ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस दौरान स्थानीय महिलाओं ने भी अपने समूहों के साथ पारंपरिक वेशभूषा में नृत्य प्रस्तुत किया, जिसे देखकर उपस्थित लोग तालियां बजाने से खुद को रोक नहीं पाए।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिले के प्रभारी मंत्री श्री सौरभ बहुगुणा ने अपने संबोधन में सरकार की उपलब्धियों को गिनाया। उन्होंने कहा कि पिछले तीन वर्षों में रुद्रप्रयाग सहित पूरे राज्य में सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा और पर्यटन के क्षेत्र में अभूतपूर्व कार्य हुए हैं। उन्होंने कहा कि मा. प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी के कुशल नेतृत्व में देश-प्रदेश प्रगति के पथ पर अग्रसर हो रहा है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के कुशल नेतृत्व में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं जैसे, उत्तराखंड समान नागरिक संहिता लागू करने वाला देश का पहला राज्य बना है तथा जो अन्य योजनाएं भी संचालित हो रही हैं उन्हें धरातल पर उतारा जा रहा है।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने वर्चुअल माध्यम से जनता को संबोधित किया। उन्होंने कहा, ‘‘हमारी सरकार का एकमात्र लक्ष्य उत्तराखंड को देश का अग्रणी राज्य बनाना है। इसके लिए हम दिन-रात मेहनत कर रहे हैं।‘‘ उनके संबोधन के बाद सूचना एवं लोकसंपर्क विभाग द्वारा प्रकाशित *विकास पुस्तिका* का विमोचन किया गया, जिसमें सरकार के तीन वर्ष के कार्यकाल में हुए विकास कार्यों, योजनाओं और परियोजनाओं का विस्तृत विवरण वर्णित था। पुस्तिका में रुद्रप्रयाग जिले में सड़क विस्तार, पेयजल योजनाओं और पर्यटन को बढ़ावा देने वाली परियोजनाओं पर विशेष जोर दिया गया था।
इस अवसर पर रुद्रप्रयाग विधायक श्री भरत सिंह चौधरी ने राज्य सरकार के तीन वर्ष पूर्ण होने पर प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं एवं बधाई दी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में प्रदेश विकास के पथ पर पर अग्रसर है तथा हम सभी को भी प्रदेश एवं जनपद के विकास के लिए मिलजुल कर कार्य करने की आवश्यकता है।
केदारनाथ विधायक श्रीमती आशा नौटियाल ने कहा कि आज प्रदेश के लिए ऐतिहासिक दिन है जो राज्य सरकार के तीन वर्ष पूर्ण होने पर *सरकार के बेमिसाल तीन साल* थीम के साथ कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री द्वारा केदारनाथ यात्रा को सुगम एवं सुरक्षित करने के लिए रोप-वे परियोजना स्वीकृत की गई है तथा केदारनाथ धाम एवं बदरीनाथ धाम को विकसित करने के लिए करोड़ों रुपए की योजनाओं को धरातल पर उतारा गया है।

*ऐतिहासिक गुलाबराय मैदान में सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने बांधा समा*

कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण स्थानीय लोक गायक सौरभ मैठाणी एवं हेमा नेगी करासी के गीत एवं जागर रहे। इन गीतों और जागरों पर बुजुर्ग, युवा, बच्चे, सभी जमकर थिरके। इस अवसर पर सूचना एवं लोक संपर्क विभाग द्वारा पंजीकृत सांस्कृतिक दल देवभूमि उत्तराखंड सांस्कृतिक कला मंच द्वारा समान नागरिक संहिता विषय पर एवं ऐक्सल डेवलमेंट सोसायटी द्वारा मजबूत भू-कानून पर नुक्कड़ नाटक प्रस्तुति कर लोगों को जागरूक किया गया। इसके साथ ही महिला मंगल दल कंडारा एवं स्कूली छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई।

*इस अवसर पर जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों को समाज के सितारे सम्मान से किया गया सम्मानित*

समाज के सितारों में जगत सिंह चौधरी जंगली, आचार्य कृष्णानंद, श्रीमती भावी देवी, श्रीमती प्रभा देवी, डाॅ. राकेश भट्ट, श्रीमती हेमा नेगी करासी, सौरभ मैठाणी, प्रीति नेगी, नलिनी गुसांई, दर्शनी देवी, लक्ष्मी देवी, आरती रावत, दिनेश सिंह चौधरी, रमेश पहाड़ी को उनके विशेष योगदान के लिए सम्मानित किया गया।

*विभिन्न विभागों द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों को किए गए चेक वितरित*

कार्यक्रम में विभिन्न विभागीय लाभार्थियों को चेक वितरित किए गए। इसमें ग्रामीण उद्यम वेग वृद्धि परियोजना रीप द्वारा जय रुद्रनाथ सहकारिता जखोली, हैंडीकाॅफ्ट धूपबत्ती में छह लाख का चेक उपलब्ध कराया गया। उन्नति स्वयं सहकारिता नारी अगस्त्यमुनि को मिलेट बेकरी यूनिट के लिए छह लाख का चेक दिया गया। श्रीमती ज्योति देवी जवाड़ी को ब्यूटी पाॅर्लर हेतु तीस हजार का चैक दिया गया। श्रीमती देवेश्वरी देवी को आटा चक्की के लिए पिचहत्तर हजार का चैक, श्रीमती कला देवी हस्तकला हेतु तीस हजार का चैक वितरित किया गया। एनआरएलएम के तहत अलकनंदा ग्राम संगठन को चार लाख इकसठ हजार का चैक, जाग्रति ग्राम संगठन को तीन लाख पिचहत्तर हजार का चैक, बजरंग बली ग्राम संगठन को छह लाख का चैक, चामक ग्राम संगठन को तीन लाख पिचहत्तर हजार का चैक, कृषि विभाग द्वारा कृषि यंत्रीकरण के अंतर्गत फाॅर्म मशीनरी बैंक स्थापना हेतु प्रति समूह चार लाख का अनुदान चैक जिसमें ग्राम संगठन व्यवसाय ग्राम बीना, महिला प्रगति स्वयं सहायता समूह ग्राम कोट तल्ला को यह धनराशि उपलब्ध कराई गई।

*विभिन्न सरकारी स्टॉल रहे आकर्षण का केंद्र*

आयोजन में विभिन्न सरकारी विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉल भी लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र रहे। स्वास्थ्य विभाग ने मुफ्त स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया, जिसमें सैकड़ों लोगों ने अपने ब्लड प्रेशर, शूगर और अन्य जांच कराई। ग्रामीण विकास विभाग ने स्वयं सहायता समूहों के उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई, जिसमें हस्तशिल्प, जैविक उत्पाद और स्थानीय मसाले लोगों के बीच खासे लोकप्रिय रहे। इसके अलावा, शिक्षा विभाग ने बच्चों के लिए करियर काउंसलिंग सत्र आयोजित किया, जिसमें जिले के युवाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इन स्टॉलों पर विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी भी दी गई, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों से आए लोगों को लाभ हुआ।
इस अवसर पर प्रशासक जिला पंचायत श्रीमती अमरदेई शाह, राज्यमंत्री श्री चंडी प्रसाद भट्ट, जिलाध्यक्ष भाजपा श्री भारत भूषण भट्ट, पूर्व जिलाध्यक्ष श्री महावीर सिंह पंवार, श्री वाचस्पति सेमवाल, श्री विजय कप्रवाण, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री सुमंत तिवारी, अध्यक्ष नगर पालिका परिषद श्री संतोष रावत, नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती विशेश्वरी देवी, जिलाधिकारी सौरभ गहरवार, पुलिस अधीक्षक अक्षय प्रह्लाद कौंडे, मुख्य विकास अधिकारी डाॅ. जीएस खाती, अपर जिलाधिकारी श्याम सिंह राणा, जिला कार्यक्रम अधिकारी अखिलेश मिश्र, उप जिलाधिकारी रुद्रप्रययाग आशीष घिल्डियाल सहित जिला स्तरीय अधिकारी एवं संबंधित कर्मचारी एवं भारी संख्या में जनपदवासी मौजूद रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन डाॅ. जितेंद्र सिंह, डाॅ. मनीषा एवं किशन रावत द्वारा किया गया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments