Tuesday, February 11, 2025
HomeTrending Nowसबको हसाने वाला "घन्ना" हो गया खामौश....!, प्रशंसकों में शोक की लहर...

सबको हसाने वाला “घन्ना” हो गया खामौश….!, प्रशंसकों में शोक की लहर दौड़

पिछले चार दिनों से वेंटिलेटर पर जीवन और मौत के बीच संघर्षशील था हमें गुदगुदाने वाला घन्ना भाई

देहरादून, पहाड़ को अपने हास्य में जीवित रखने वाला अब हमारे बीच नहीं रहा, गढ़वाली हास्य के प्रति हस्ताक्षर प्रसिद्ध हास्य कलाकार घनानंद गगोडिया उर्फ घन्ना भाई का आज निधन हो गया है, उन्होंने दून के महंत इंद्रेश हॉस्पिटल में अंतिम सांस ली, बीते दिनों तबीयत खराब होने पर उन्हें महंत इंद्रेश हॉस्पिटल में भर्ती किया गया था, जहां घनानंद को कई दिनों से वेंटिलेटर पर रखा गया था. वहीं, उनके निधन की खबर से प्रशंसकों और परिजनों में शोक की लहर दौड़ गई है l
महंत इंद्रेश हॉस्पिटल के पीआरओ भूपेंद्र रतूड़ी ने उनके निधन की पुष्टि की है, उन्होंने बताया कि उत्तराखंड के प्रसिद्ध लोक कलाकार घनानंद का कुछ देर पूर्व हृदय गति रुकने से निधन हो गया, उन्होंने बताया कि अस्पताल के डॉक्टरों की तरफ से उन्हें सीपीआर देने की कोशिश की गई, लेकिन वो रिवाइव नहीं कर पाए और 72 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह कर चल दिये l
प्रसिद्ध हास्य कलाकार घनानंद उर्फ घन्ना भाई का दो माह पूर्व इंद्रेश हॉस्पिटल में उनका प्रोस्टेट का ऑपरेशन हुआ था, वहीं, घनानंद को यूरिन में ब्लड आने के कारण हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था, जांच में पता चला कि घनानंद की प्रोस्टेट ग्रंथि बढ़ी हुई थी, जिसके बाद उनका 5 नवंबर 2024 को ऑपरेशन कराया गया l वह वर्ष 2024 हुये आपरेशन के बाद से अस्वस्थ ही चल रहे थे l
उत्तराखंड के मशहूर गढ़वाली हास्य कलाकार घनानंद गगोडिया का जन्म गढ़वाल मंडल में साल 1953 में हुआ, घनानंद की कैंट बोर्ड लैंसडाउन जिला पौड़ी शिक्षा दीक्षा गढ़वाल हुई l उन्होंने साल 1970 में रामलीलाओं में हास्य कलाकार के रूप में सफर शुरू किया. साथ ही उन्होंने उत्तराखंड की कई फिल्मों में भी काम किया है, जिसमें घरजवैं, चक्रचाल, बेटी-ब्वारी, जीतू बगड़वाल, सतमंगल्या, ब्वारी हो त यनि, घन्ना भाई एमबीबीएस, घन्ना गिरगिट और यमराज प्रमुख हैं l
घनानंद साल 1974 में रेडियो और बाद में दूरदर्शन में भी कई कार्यक्रम किए, उन्होंने राजनीति में भी किस्मत आजमाई और साल 2012 विधानसभा चुनाव में बीजेपी के टिकट पर पौड़ी विधानसभा से चुनाव मैदान में उतरे, लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा, फिर 2022 में हुये विधानसभा चुनावों में भी उन्होंने भाजपा से टिकट के लिये दावेदारी की थी l

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments