Saturday, January 4, 2025
HomeStatesUttarakhandसनसनीखेज लूट का पुलिस ने किया खुलासा, वाहन समेत तीन लुटेरे गिरफ्तार

सनसनीखेज लूट का पुलिस ने किया खुलासा, वाहन समेत तीन लुटेरे गिरफ्तार

यूएस नगर (रुद्रपुर), पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुये सनसनीखेज ढंग से लूटी गई कार का खुलासा कर दिया और लूटे हुये वाहन समेत 3 लुटेरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त तमंचा भी बरामद किया। मंगलवार दोपहर को पुलिस कार्यालय में खुलासा करते हुए एसएसपी डॉ. मंजूनाथ टीसी ने बताया कि पकड़े गये लुटेरों से पूछताछ में पता चला कि एक व्यक्ति को रंजिशन सबक सिखाने के लिए लूटी गई कार का उपयोग किया जाना था।

इसी माह 18 जून को कार स्वामी ने थाना सितारगंज में मुकदमा दर्ज कराया कि वह 17 जून की रात पीलीभीत से अपनी कार संख्या यूपी 25 डीआर 1433 से घर रुद्रपुर रहा था। कटंगरी मोड़ के पास पहुंचने पर उनकी गाड़ी से आगे चल रही बिना नम्बर की गाड़ी के चालक ने अचानक अपनी गाड़ी उसकी गाड़ी के आगे रोक दी और उसमें बैठे 4 लोगों में से 2 लोग गाड़ी से उतरकर उसकी कार के बोनट के आगे आये तथा एक ने बोनट पर चढक़र तमंचा दिखाया। उन्होंने बताया कि दूसरे व्यत्तिफ़ ने दरवाजा खोलने को कहा। जिससे उसने कार का लॉक खोल दिया। दोनों ने उसे कार से उतार दिया। कार में उसका लैपटॉप ,कंपनी का पर्स जिसमें आवश्यक कार्ड,कपड़ों की ट्राली बैग एवं मोबाइल फोन थे को लूट कर ले गये । एसएसपी ने बताया कि एसपी क्राइम व एसपी सिटी के पर्यवेक्षण में टीमें गठित की गयी। टीम ने घटनास्थल के आसपास व अन्य सम्भावित स्थानों के लगभग 500 कैमरों की सीसीटीवी फुटेज खंगालें ।
फुटेज में उत्तफ़ लूट की घटना में सफेद रंग की टाटा सफारी कार की पहचान हुई। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर घटना में शामिल अमरदीप सिंह उर्फ सोनू पुत्र जसविन्दर सिंह निवासी ग्राम मकरोई थाना बहेडी ,मो- इल्मान पुत्र खतीब अहदम निवासी ग्राम गुना जवाहर फरीदपुर थाना बहेड़ी व मनप्रीत सिंह उर्फ गोपी पुत्र मलकीत सिंह निवासी ग्राम गरीब पुरा थाना बहेड़ी को ग्राम गरीबपुरा में मनप्रीत उर्फ गोपी के घर से आगे खेत में बने गोदाम से गिरफ्रतार किया । उनके कब्जे से लूटी गयी कार बरामद की गई। मनप्रीत सिंह से एक अदद तमंचा 315 बोर , 2 जिन्दा कारतूस बरामद हुए। एसएसपी ने बताया कि पूछताछ में मनप्रीत ने बताया कि उसकी व सुलेमान की किच्छा निवासी एक व्यत्तिफ़ से रंजिश चल रही है। वह व्यत्तिफ़ हम लोगों को मारने की फिराक में है। उस व्यत्तिफ़ को सबक सिखाने को घटना को अन्जाम देने के लिये एक गाड़ी की आवश्यकता थी।
17 जून की शाम वह सभी पुन: बहेड़ी में मिले और फिर से पूरी योजना बनायी। जिसके मुताबिक ऐसे वाहन की तलाश में लग गये जिसमें अकेला व्यत्तिफ़ बैठा हो। जहानाबाद रोड से एक गाड़ी का पीछा किया जिसमें एक अकेला व्यत्तिफ़ बैठा था। जिसका पीछा कर एकान्त में बंगुल पुल के पास उसका वाहन लूट लिया। एसएसपी ने खुलासा में लगी टीम की पीठ थपथपाई। इस दौरान एसपी क्राइम चन्द्रशेखर घोडके, एसपी सिटी मनोज कत्याल, सीओ किच्छा ओपी शर्मा मौजूद थे। गिरफ्तार करने वाली टीम में कोतवाल भूपेन्द्र सिंह बृजवाल,एसओ पुलभट्टा कमलेश भट्ट, एसआई विक्रम सिंह धामी, एसआई चन्दन सिंह बिष्ट,एसआई इन्दर सिंह डैला, एसआई संजय बोरा, हेड कांस्टेबल नरेन्द्र यादव, कमल नाथ गोस्वामी- अशोक बोरा, जाकिर आदि थे। इसके अलावा एसओजी से एसआई भुवन जोशी- भुपेन्द्र आर्य, पंकज बिनवाल भी शामिल थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments