हरिद्वार 13 दिसम्बर (कुलभूषण) नगर निगम हरिद्वार की आहुत बैठक शुरू होते ही भाजपा के पार्षदो ने महापौर अनिता शर्मा को घेरते हुए आरोपो की बौछार कर दी । जिसके चलते सदन में हंगामा होने के चलते कंाग्रेस व भाजपा के पार्षदो में जमकर हंगामा हुआ। भाजपा पार्षदो ने महापौर के पति द्वारा निगम में किये जाने वाले हस्तक्षेप को लेकर व निगम की कार्यवाही में छेडछाड किये जानेे का आरोप लागते हुए हंगामा काटा।
भाजपा पार्षद अनिरूद्व भाटी विनीत जौली सहित विभिन्न पार्षदो ने कहा कि मेयर हमारी सदन की नेता है उन्हे सदन मे तथा निगम के कार्यो को जनहीत में करना चाहिए तथा सदन में कार्यवाही को संचालित कर पार्षदो द्वारा उठाये गये मुददो को तथा सदन में पारित प्रस्तावों को कार्यवाही में अंकित करना चाहिए परन्तु मेयर पति अनावश्यक रूप से निगम कार्यो में हस्तक्षेप करते हे जिसे सहन नही किया जायेगा। बढते असन्तोष को देखते हुए बैठक स्थल पर सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस फोर्स लगा दी गयी थी। नगर आयुक्त डी एन सरस्वती ने जानकारी देते हुए बताया कि लोकसभा का सत्र संचालित होने के चलते निगम बोर्ड की बैठक स्थगित कर दी गयी है जो पुन 24 दिसम्बर को आहुत की जायेगी।
Recent Comments