Sunday, November 17, 2024
HomeStatesUttarakhandश्रमजीवी पत्रकार यूनियन के देवेंन्द्र चमोली अध्यक्ष व हरीश गुसाँई बने उपाध्यक्ष

श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के देवेंन्द्र चमोली अध्यक्ष व हरीश गुसाँई बने उपाध्यक्ष

रुद्रप्रयाग- श्रमजीवी पत्रकार यूनियन उत्तराखण्ड जनपद इकाई रुद्रप्रयाग के चुनाव पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत आज सम्पन्न हो गये। सर्वसम्मति से देवेंन्द्र चमोली को जिलाध्यक्ष व हरीश गुसांई को वरिष्ठ उपाध्यक्ष बनाया गया।

श्रमजीवी पत्रकार यूनियन उत्तराखण्ड के दिशा निर्देशों के अनुशार आज जिला सूचना कार्यालय में यूनियन की जिला इकाई का चुनाव सम्पन्न हुआ। वरिष्ठ पत्रकार रमेश पहाडी के पर्यवेक्षण मे वरिष्ठ पत्रकार श्याम लाल सुंदरियाल ने चुनाव प्रक्रिया सम्पन्न की। जनपद से आये समस्त पत्रकारों ने अपना अपना मत रखा ओर चुनाव सहमति के आधार पर करने का निर्णय लिया। सर्व सम्मत्ति से वरिष्ठ पत्रकार देवेंन्द्र चमोली को जिलाध्यक्ष का दायित्व सौंपा गया। जिसका प्रस्ताव निवर्तमान जिलाध्यक्ष नरेश भट्ट ने किया व अनुमोदन वरिष्ठ पत्रकार बृजेश भट्ट एँव अजय आनंद नेगी ने किया।
कार्यकारणी में वरिष्ठ पत्रकार हरीश गुसांई को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, अजय आनंद नेगी उपाध्यक्ष, सतीस भट्ट महा सचिव, पंकज नेगी सह सचिव, व रवीन्द्र कप्रवाण कोषाध्यक्ष पद पर निर्वाचित किया गया। वरिष्ठ पत्रकार बृजेश भट्ट, हरेन्द्र नेगी, राम रतन पंवार को कार्यकारणी सदस्य बनाया गया। वरिष्ठ पत्रकार बद्री नौटियाल व नरेश भट्ट को प्रदेश कार्यकारणी के लिये प्रस्तावित किया गया।
बाद में सभी नव निर्वाचित पदाधिकारियों को वरिष्ठ पत्रकार एंव पर्यवेक्षक रमेश पहाडी द्वारा पद एंव गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर नव निर्वाचित अध्यक्ष देवेन्द्र चमोली ने कहा कि पत्रकार हितों व पत्रकारो की समस्याओं के निदान के लिये वे सदैव तत्पर रहेगें।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments