Friday, January 24, 2025
HomeStatesUttarakhandशनि सेवा समिति 15 अप्रैल को मनायेगी श्री शनिदेव भगवान का 17वां...

शनि सेवा समिति 15 अप्रैल को मनायेगी श्री शनिदेव भगवान का 17वां वार्षिक उत्सव

16 अप्रैल को 11 बजे होगा विशाल भण्डारा

देहरादून, हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी शनि सेना सेवा समिति दून द्वारा श्री शनिदेव भगवान का 17वाँ वार्षिक उत्सव समारोह 15 अप्रैल को मनाया जा रहा, समारोह सायं 9 बजे एवं विशाल भण्डारा 16 अप्रैल को प्रातः 11:00 बजे से सहारनपुर रोड़ स्थित श्री शिवाजी धर्मशाला में होगा, स्थानीय प्रेस क्लब में आयोजित प्रेस वार्ता में शनि सेना सेवा समिति के पदाधिकारियों ने पत्रकारों से कहा कि इस वर्ष के वार्षिक उत्सव समारोह में गायक विक्की फिरोजपुरिया (कैथल-हरियाणा), इति वर्मा (बठिंडा- पंजाब), पवन कपूर (पानीपत हरियाणा ) अपनी हाजिरी लगायेगें एवं कार्यक्रम में मंच का संचालन अनिल अनुरागी (यमुनानगर ) द्वारा किया जायेगा।
इस बार के वार्षिक उत्सव समारोह में विशेष आकर्षण का केन्द्र न्याय प्रिय श्री शनिदेव महाराज झुलें पर विराजमान होगें तथा तीन फुट के बाल रूप श्री हनुमान जी महाराज भक्तों को आकर्षित करेंगें दिनांक 16 अप्रैल 2023 को होने वाले भण्डारें में लगभग दस हजार व्यक्तियों के भण्डारे का आयोजन किया गया हैं। इस मौके पर समिति के अध्यक्ष रामकुमार गुप्ता, सचिव केवल सिंह पुण्डीर एवं कोषाध्यक्ष श्रवण कुमार तथा राजेश गुप्ता, सन्नी कंसल, ललित माटा, विशाल शर्मा, दिनेश तिवारी, लोकेश सकलानी, सतीश कश्यप, महेन्द्र मल्हौत्रा, संजीव सिंघल, अनन्त सागर गिरि, संजय मुनियाल, प्रेम कश्यप, आकाश गुप्ता, निशान्त गुप्ता, अमन गुप्ता, निहाल धीमान, विरल चौहान, अमन जैन, हन्नु, विनय, सावन, नवीन, सुमित, सचिन, राहुल आदि उपस्थित रहें।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments