Wednesday, April 23, 2025
HomeTrending Nowविशाखा श्री सारदा पीठम के स्वामी स्वात्मनन्देन्द्र सरस्वती ने की मुख्यमंत्री धामी...

विशाखा श्री सारदा पीठम के स्वामी स्वात्मनन्देन्द्र सरस्वती ने की मुख्यमंत्री धामी से भेंट

देहरादून, मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी से बुधवार को सचिवालय में विशाखा श्री सारदा पीठम ऋषिकेश के स्वामी श्री स्वात्मनन्देन्द्र सरस्वती ने भेंट की। उन्होंने मुख्यमंत्री को 02 व 03 जुलाई, 2023 को श्री शारदाा पीठम ऋषिकेश में आयोजित शुभ गुरू पूजा कार्यक्रम में प्रतिभाग करने का भी आमंत्रण दिया।

उन्होंने मुख्यमंत्री को अवगत कराया कि श्री सारदा पीठ की ऋषिकेश, वाराणसी, श्रीशैलम, विशाखापत्तनम, हैदराबाद और दक्षिण और उत्तर भारत के कई अन्य स्थानों में मंदिर और 72 ‘शाखा पीठम’ भी स्थापित है। धार्मिक गतिविधियों के साथ-साथ अन्न दान, गो (गाय) संरक्षण (संरक्षण और सम्मान), वन संरक्षण, वैदिक उपनिषद शिक्षा, मुफ्त चिकित्सा सुविधाएं, पुस्तकालय, रक्तदान शिविर आदि जैसे धर्मार्थ प्रयास भी शारदाा पीठ की ओर से किये जाते है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments