Friday, December 27, 2024
HomeStatesUttarakhandविनय विंडलास मेमोरियल अखिल भारतीय बेसबॉल प्रतियोगिता में दून स्ट्राइकर का मुकाबला...

विनय विंडलास मेमोरियल अखिल भारतीय बेसबॉल प्रतियोगिता में दून स्ट्राइकर का मुकाबला 9 फेमस क्लब चंडीगढ़ के साथ

देहरादून में खेली जा रही पहली विनय विन्डलास मेमोरियल प्राइज मनी बेसबॉल प्रतियोगिता के फाइनल में कल रविवार को दूंन स्ट्राइकर का मुकाबला 9 फेमस क्लब चंडीगढ़ के साथ परेड ग्राउंड में होगा !
आज पहला मुकाबला
9 फेमस क्लब चंडीगढ़ और बेसबॉल शॉर्ट बॉल क्लब दिल्ली के मध्य खेला गया जिसमें चंडीगढ़ ने 12-3 मैच को जीत लिया चंडीगढ़ क्लब की ओर से सूरज अंकित 3-3 रोहन अभिषेक और विजय 2-2 रन बनाएं
तीसरा मुकाबला
फरीदाबाद बेसबॉल क्लब और 9 फेमस क्लब चंडीगढ़ मध्य खेला गया जिसमें 9 फेमस क्लब चंडीगढ़ द्वारा 10-3 इस मैच को जीता चंडीगढ़ की ओर से अमित राहुल पंकज विवेक ने 2-2 रन बनाए गए
दूसरा मैच
ग्रैंड स्लैम एवं राजा रानी महाराष्ट्र के मध्य कैलाश यह मैच राजा रानी महाराष्ट्र 13-2 जीता ! दून स्ट्राइकर एवं 9 फेमस क्लब चंडीगढ़ ने अपने अपने पूल में सर्वश्रेष्ठ अंक अर्जित कर फाइनल में प्रवेश किया !
कल दिनांक 26 मार्च 2023 प्रातः 10:00 फाइनल मैच दून स्ट्राइकर एवं 9 फेमस क्लब चंडीगढ़ मध्य खेला जाएगा दोनों ही टीमें अपने पुल में टॉप रहने पर जगह बनाई !

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments