Monday, February 24, 2025
HomeTrending Nowविधायक ने सुनी क्षेत्र की समस्याएं, समस्याओं का हर संभव होगा निराकरण

विधायक ने सुनी क्षेत्र की समस्याएं, समस्याओं का हर संभव होगा निराकरण

रुद्रप्रयाग–विकासखण्ड अगस्त्यमुनि के तल्लानागपुर क्षेत्र के चोपता में केदारनाथ विधायक शैलारानी रावत ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं जनता के साथ क्षेत्रीय जन समस्याओं के संबंध में बैठक की। इस दौरान विधायक ने क्षेत्रीय जनता द्वारा उनके सामने रखी समस्याओं का हर संभव निराकरण का आश्वासन दिया।
सतेराख़ाल-चोपता भाजपा मण्डल के अध्यक्ष त्रिलोचन भट्ट ने क्षेत्रीय समस्याओं से संबधित प्रस्ताव पत्रों को विधायक के सामने रखा। बैठक में पॉलिटेक्निक संस्थान चोपता के नव निर्माण का मुद्धा प्रमुखता से छैत्रीय जनप्रतिनिधियों द्वारा उठाया गया।
व्यापार संघ चोपता के अध्यक्ष योगम्बर कुनियाल, व ग्राम सभा कुंडा दानकोट के प्रधान सुरजीत राज, पूर्व कैप्टन दलबीर राणा,जीत सिंह मेवाल ने पॉलिटेक्निक संस्थान के निर्माण कार्य मैं जो रुकावटें आ रही हैं उन दिक्कतों को विधायिका को अवगत कराते हुए, कहां कि इस संस्थान से सभी स्थानीय या अन्य सभी छात्र पॉलिटेक्निक कोर्स करके सभी का भविष्य उज्जवल होगा यह शिक्षा का संस्थान है इसलिए इस संस्थान का निर्माण कार्य होना बहुत जरूरी है
केदारनाथ विधायक शैलारानी रावत ने क्षेत्र की सभी समस्याओं, जन मुद्दों को सुनते हुए कहा, उनका सदैव प्रयास रहा है कि उनकी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत पूरे क्षेत्र का विकास हो इस पॉलिटेक्निक संस्थान पर निर्माण कार्य मैं जो रुकावटें आ रही हैं उन सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है और सरकार के द्वारा निरंतर प्रयास किया जा रहा है कि जल्द से जल्द इस पॉलिटेक्निक संस्थान का निर्माण कार्य शुरू कराया जाएगा, इसके तत्पश्चात इस क्षेत्र में डिग्री कॉलेज का मुद्दा भी कई सालों से बना हुआ है सभी क्षेत्रीय बच्चों को कॉलेज की पढ़ाई करने के लिए दूर जाना पड़ता है जमीन चयनित करके डिग्री कॉलेज की समस्या को भी दूर किया जाएगा
रुद्रप्रयाग से मोहनखाल के बीच की इस रोड का भी नवीनीकरण कराया जाएगा रोड की स्थिति दयनीय है जगह जगह गड्ढों की स्थिति बनी हुई है। उन्होने अवगत कराया कि सब कुछ ठीक ठाक रहा तो जल्द ही सरकार के द्वारा कार्तिक स्वामी मंदिर को पांचवें धाम के रूप में पहचान मिलेगी। जल्द ही कार्तिक स्वामी मंदिर को भव्य रूप दिया जाएगा जिससे देश विदेश के लोग भगवान कार्तिक स्वामी के दर्शन करने आएंगे स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे, साथ ही यह क्षेत्र पर्यटन स्थल के रूप में विकसित हो पायेगा।, बैठक का संचालन ग्राम प्रधान मयकोटी अमित प्रदाली ने किया।
इस अवसर पर, लक्ष्मण बर्तवाल्, हिम्मत सिंह रावत, क्षेत्र पंचायत सदस्य अर्जुन नेगी, सह सोशल मीडिया प्रभारी भाजपा रुद्रप्रयाग मानेंद्र कुमार, प्रधान दिलीप राणा, पंचम नेगी, रामेश्वर सेमवाल, मुरली टम्टा, राकेश रावत, महेंद्र नेगी,प्रताप सिंह मेवाल, प्रेम नेगी, आदि क्षेत्रीय सभी वरिष्ठ जन, बड़े बुजुर्ग माताएं बहने उपस्थित रहे

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments