देहरादून, उत्तराखण्ड के लोकपर्व हरेला पर यूकॉस्ट के विज्ञान धाम परिसर, झाझरा में वृक्षारोपण का आयोजन किया गया, इस अवसर पर विभिन्न प्रजातियों के वृक्षों का रोपण किया गया जिसमें मुख्य रुप से रुद्राक्ष व फलदार पौधे रहे | महानिदेशक यूकॉस्ट प्रो. दुर्गेश पंत ने वृक्षों की वैज्ञानिक महत्व के बारे में विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराई, साथ ही हरेला महोत्सव के बारे में बताया, उन्होंने कहा कि हरेला पर्व सुख, समृद्धि, शान्ति, पर्यावरण और प्रकृति संरक्षण का प्रतीक है साथ ही ॠतु परिवर्तन का भी सूचक है |
इस अवसर पर परिषद के प्रत्येक कर्मचारी ने रोपित किए एक-एक पेड़ को अपनाने का संकल्प लिया |
Recent Comments