Monday, October 7, 2024
HomeTrending Nowविकासखंड भटवाड़ी के राजकीय इंटर कॉलेज जोशियाडा में आयोजित एकदिवसीय आपदा सबंधी...

विकासखंड भटवाड़ी के राजकीय इंटर कॉलेज जोशियाडा में आयोजित एकदिवसीय आपदा सबंधी मॉक अभ्यास का प्रशिक्षण

उत्तरकाशी (मोहन सिंह राणा) जिलाधिकारी
डॉ मेहरबान सिंह बिष्ट के आदेशानुसार एवं अपर जिलाधिकारी रजा अब्बास के दिशा-निर्देश मे माह अक्टूबर 2024 में जनपद आपदा प्रबंधन प्राधिकरण उत्तरकाशी के तत्वाधान मे एक दिवसीय आपदा संबंधी/ख़ोज- बचाव/स्कूल सुरक्षा जन जागरूकता कार्यक्रम के तहत प्रथम प्रशिक्षण कार्यक्रम शनिवार को विकास खण्ड:- भटवाड़ी के राजकीय इण्टर कालेज जोशियाड़ामें आयोजित किया गया। मस्तान भण्डारी मास्टर ट्रेनर आपदा प्रबन्धन एवं इंस्पेक्टर आनन्द सिह दिगारी एनडीआरएफ के नेतृत्व मे तथा एनडीआरएफ टीम/ क्यूआरटी टीम के सहयोग से विद्यालय के छात्र-छात्राओं एवं विद्यालय कर्मियों सहित 77 को प्रशिक्षण सफलतापूर्वक संपन्न कराया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान आग, सेटेलाइट फोन संचालन विधि , आपदा पूर्व-दौरान-पश्चात की जानकारी ,खोज- बचाव उपकरणों, रोप नॉट्स(गांठे) , इंप्रोवाइज्ड मेथड ऑफ़ स्टेचर मेकिंग, प्राथमिक उपचार/ सीपीआर , राज्य व जनपद आपातकालीन केंद्र के टोल फ्री नम्बरों की जानकारी दी गई। प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य योगेंद्र प्रसाद जोशी भी उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments