उत्तरकाशी (मोहन सिंह राणा) जिलाधिकारी
डॉ मेहरबान सिंह बिष्ट के आदेशानुसार एवं अपर जिलाधिकारी रजा अब्बास के दिशा-निर्देश मे माह अक्टूबर 2024 में जनपद आपदा प्रबंधन प्राधिकरण उत्तरकाशी के तत्वाधान मे एक दिवसीय आपदा संबंधी/ख़ोज- बचाव/स्कूल सुरक्षा जन जागरूकता कार्यक्रम के तहत प्रथम प्रशिक्षण कार्यक्रम शनिवार को विकास खण्ड:- भटवाड़ी के राजकीय इण्टर कालेज जोशियाड़ामें आयोजित किया गया। मस्तान भण्डारी मास्टर ट्रेनर आपदा प्रबन्धन एवं इंस्पेक्टर आनन्द सिह दिगारी एनडीआरएफ के नेतृत्व मे तथा एनडीआरएफ टीम/ क्यूआरटी टीम के सहयोग से विद्यालय के छात्र-छात्राओं एवं विद्यालय कर्मियों सहित 77 को प्रशिक्षण सफलतापूर्वक संपन्न कराया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान आग, सेटेलाइट फोन संचालन विधि , आपदा पूर्व-दौरान-पश्चात की जानकारी ,खोज- बचाव उपकरणों, रोप नॉट्स(गांठे) , इंप्रोवाइज्ड मेथड ऑफ़ स्टेचर मेकिंग, प्राथमिक उपचार/ सीपीआर , राज्य व जनपद आपातकालीन केंद्र के टोल फ्री नम्बरों की जानकारी दी गई। प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य योगेंद्र प्रसाद जोशी भी उपस्थित रहे।
Recent Comments