Sunday, December 22, 2024
HomeStatesUttarakhandवल्गर की चपेट में आये स्कूटी सवार दो सगे भाईयों की दर्दनाक...

वल्गर की चपेट में आये स्कूटी सवार दो सगे भाईयों की दर्दनाक मौत

रुद्रप्रयाग- ऋषिकेष- बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर श्रीनगर डैम साइट के पास बीती रात लगभग 12 बजे एक स्कूटी वल्गर से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जिसमें रुद्रप्रयाग के गबनी गांव चन्द्रापुरी निवासी दो सगे भाईयों की मौत हो गई । पुलिस से मिली जानकारी के अनुशार डायल 112 से श्रीनगर थाने पर सूचना मिलने पर थाना प्रभारी ने मौके पर पहुंचे। जहाँ UK07CA3098 नंबर के एक वल्गर के पिछली साइट पर स्कूटी संख्या-UK13A1801 दुर्घटना अवस्था में मिली। वल्गर के पिछले टायर के नीचे दो व्यक्ति अचेत अवस्था में पड़े थे जिनको काफी चोट आई हुई थी। मौके से पुलिस टीम द्वारा 108 की मदद से दोनों घायलों को उपचार हेतु बेस अस्पताल श्रीकोट लाया गया। उपचार के दौरान डॉक्टरों द्वारा दोनों घायल व्यक्तियों को मृत घोषित किया गया। पुलिस द्वारा सूचित करने पर मृतक के परिजन बेस अस्पताल श्रीकोट पहुँचे। परिजनों ने बताथा दोनों सगे भाई हैं शुक्रवार को किसी आवश्यक काम से स्कूटी से अपने निवास स्थान ग्राम गबनी गाँव चंद्रपुरी जिला रुद्रप्रयाग से श्रीनगर आए थे। मृतक अमित कुमार पुत्र नत्थू लाल उम्र 23 वर्ष और सुमित कुमार पुत्र नत्थू लाल उम्र 21 बताई जा रही है। पुलिस द्वारा पंचायतनामा की कार्यवाही शनिवार को की जाएगी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments